Mon. Dec 23rd, 2024
UKSSSC परीक्षाओं के लिए हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर
2 0
Read Time:3 Minute, 6 Second

कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने दिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को निस्पक्ष परीक्षा करवाने के निर्देश

शहर क्षेत्र में परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराना एसपी सिटी हरिद्वार के जिम्मे, आवश्यक फोर्स आवंटित

एसपी सिटी की अगुवाई में परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त कर्मियों की ब्रीफिंग आयोजित

मेहनत कर रहे युवाओं के भविष्य के साथ न्याय करना है लक्ष्य

परिंदा पर न मार पाए ऐसी रहेगी व्यवस्था, उडनखटोला नकलचियों पर नजर रखेगी साईबर टीम

जनपद हरिद्वार में 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा पर्याप्त मात्रा में किया गया है पुलिस वक्त तैनात

02 सुपरजोन को 04 जोन और 10 सेक्टर में किया गया विभाजित, भारी पुलिस बल नियुक्त

परीक्षा केंद्र वाले थाना प्रभारी परीक्षा संपन्न होने तक अपने क्षेत्र में रहेंगे मुस्तैद

दिनांक 31-12-23 को प्रस्तावित स्नातक स्तरीय UKSSSC परीक्षा 2023 के सकुशल संपादन हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए निर्देश के क्रम में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार द्वारा उक्त परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त सेक्टर एवं जोनल प्रभारी को ब्रीफ किया गया।

इस दौरान मातहत को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए श्री स्वतंत्र कुमार द्वारा उन्हे बताया गया कि चैकिंग अथवा परीक्षा के दौरान कोई भी गड़बड़ मिलने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारी से बात करें।

उक्त के अतिरिक्त एसपी सिटी द्वारा बताया गया कि परीक्षा केन्द्रों चल रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादे वस्त्र में भी पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं।

ऐहतियात के तौर पर परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन📱 अथवा किसी भी प्रकार की डिवाइस का प्रयोग न करने की सलाह देते हुए श्री कुमार द्वारा बताया गया कि ड्यूटी पर नियुक्त सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि परीक्षा केन्द्र में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे। परीक्षा संपन्न होने तक केंद्र पर नियुक्त पुलिस बल सतर्कता के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %