दून पुलिस को 02 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को नकल कराये जाने की योजना की गोपनीय सूचना मिली थी |
उक्त परीक्षा केंद्रों से परीक्षा से संबंधित कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ था। अभियुक्तों ने यह जानकारी दी कि सर्वर रूम से एक अतिरिक्त लीज लाइन को एक अलग कमरे में जोड़कर कुछ परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में पेपर सॉल्व कराये जाने की योजना थी। पुलिस ने इस योजना से पहले ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
वर्तमान में आयोजकों द्वारा पुलिस के साथ समन्वय बनाकर परीक्षा केंद्रों पर त्रुटि रहित परीक्षा को आयोजित कराया जा रहा है|
आयोजित परीक्षा के संबंध में CSIR द्वारा भी परीक्षा में प्रयोग की जा रही सीबीटी प्रणाली के तकनीकी रूप से मजबूत और अचूक होने की परीक्षार्थियों को दी जानकारी|
गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ तथा पुलिस की अब तक की जांच में उक्त दोनों परीक्षा केंद्रों के अतिरिक्त किसी अन्य परीक्षा केंद्र में नकल कराने वाले गिरोह की इस संबंध में किसी अन्य योजना की जानकारी नहीं है।:- एसएसपी देहरादून
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा को वर्तमान में आयोजकों द्वारा निष्पक्ष व सुरक्षित तरीके से आयोजित कराया जा रहा है। CSIR पुलिस के साथ समन्वय बनाकर त्रुटि रहित परीक्षा आयोजित कराने के लिए प्रतिबद्ध है:-C.A. Bodh, Administrative Officer and Coordinator in Dehradun on behalf of CSIR
वर्तमान में CSIR द्वारा सेक्शन ऑफिसर तथा अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर की जा रही भर्ती प्रक्रिया की परीक्षाओ के दौरान दून पुलिस द्वारा देहरादून में स्थित 02 परीक्षा केंद्रों में छापेमारी की कार्यवाही कर 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है, जो परीक्षा केंद्र में सर्वर रूम से एक अलग लीज लाइन के माध्यम से परीक्षा का एक्सेस प्राप्त कर मौके पर परीक्षार्थियों को पेपर सॉल्व कराए जाने की योजना बना रहे थे। CSIR के अनुसार तकनीकी रूप से इस योजना को कार्यान्वित करना संभव नहीं था। हालाँकि, पुलिस की सक्रियता से दोषियों को देहरादून पुलिस ने ऐसी किसी गतिविधि के पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
उक्त संबंध में CSIR द्वारा भी परीक्षार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा की सुरक्षा प्रणाली की जानकारी दी गयी है ।
CSIR द्वारा अभ्यर्थियों को निम्न जानकारी भी दी गई है👇🏻
एएसओ/एसओ (CASE- 2023) की भर्ती के लिए सीएसआईआर की भर्ती परीक्षा 5 फरवरी से 20 फरवरी, 2024 तक आयोजित की जा रही है।
उम्मीदवारों का ध्यान CASE-2023 में ASO/SO की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के संबंध में 8 फरवरी को देहरादून के दो परीक्षा केंद्रों पर हुई घटना की ओर आकर्षित किया गया है।
उपरोक्त घटना के मद्देनजर, सीबीटी के लिए तैनात आईटी प्रणाली का तकनीकी ऑडिट सीएसआईआर द्वारा पुनः किया गया। सीबीटी की मजबूती और सत्यता की पुष्टि के लिए आयोजित प्रारंभिक जांच और परीक्षा प्रणाली की तकनीकी ऑडिट के आधार पर, सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि CASE-2023 के लिए वर्तमान में तैनात सीबीटी प्रणाली तकनीकी रूप से मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय है।
परीक्षा प्रक्रिया की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से, सीएसआईआर ने परीक्षा की पूरी अवधि के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में , दोनों सत्रों में, किसी भी इलेक्ट्रॉनिक संचार (जैसे ब्लूटूथ, वाईफाई, आदि) को अवरुद्ध करने के लिए सरकारी अधिकृत एजेंसी द्वारा स्थापित मोबाइल जैमर पहले से ही लगाए गए हैं।
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि संपूर्ण CASE-2023 परीक्षा निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से आयोजित की जा रही है और आवेदकों का चयन योग्यता (merit) के आधार पर किया जाएगा |
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस विषय पर विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट/समाचार और ऑनलाइन वीडियो से परेशान/गुमराह न हों और घोषित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दें|