Sat. Apr 19th, 2025
लक्सर क्षेत्रांतर्गत चलाया गया सत्यापन अभियान
0 0
Read Time:1 Minute, 20 Second

उल्लंघन करने पर 10 गन्ना चरखी मालिको/मकान मलिको के किये गए ₹100000/- के कोर्ट चालान

32 व्यक्तियों से वसूला गया 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर कुल ₹8000/- नकद संयोजन शुल्क

कोतवाली लक्सर

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु आज दिनाक 13.11.2023 को लक्सर क्षेत्रांतर्गत चौकी सुल्तानपुर क्षेत्र तथा चौकी भिकमपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।

कार्यवाही का विवरण-

10 मालिको व गन्ना चरखी स्वामी के विरुद्व पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर 100000/- रुपये का मा0न्यायालय के चालान

32 चालान 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 8000/- रुपये संयोजनशुल्क मौके पर वसूला गया।

पुलिस टीम-
1- अ0उ0नि0 रंजीत नोटियाल
2- कानि0 महेन्द्र सिंह
3- कानि0 अनूप पोखरियाल
4- होगा0 मनोज कुमार

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %