फाइल फोटो-
रुड़की (हरिद्वार): प्रशासनिक टीम द्वारा दिनांक 08/05/2025 को क्षेत्र में चल रहे फर्जी मद्रासो पर तहसील रुड़की की प्रशासनिक टीम, और पुलिस ने अवैध मदरसों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की।
बिना पंजीकरण एवं वैध दस्तावेजों के संचालित मदरसों पर संयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही के चलते अवैध मद्रासो में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बताते चलें
आज दिनांक 8.5.2025 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन में गठित संयुक्त टीम द्वारा कुल 03 अपंजीकृत /अवैध मदरसों पर कार्रवाही की गई। जिनमें से 02 मदरसो को मौके पर सील कर कार्रवाही की गई। तथा 01 मदरसा द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के माध्यम से मान्यता पत्रावली को कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण हरिद्वार में जमा की रिसीविंग को दिखाया गया जिस कारण मदरसा हिदायतुल उलूम हसन कॉलोनी रुड़की को सील नहीं किया गया। कुल 02 सील किए गए मद्रासे, जिनमें से एक
मदरसा मिफतहुल उलूम ग्राम रहीमपुर तथा दूसरा मदरसा इस्लामिया गरीब नवाज सोसाइटी ग्राम करौंदी रुड़की को मौके पर सील किया गया।
वीडियो-
मदरसा के संचालकों से वैध पंजीकरण एवं संचालन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, परंतु किसी भी संस्था द्वारा कोई संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। वैध दस्तावेजों के अभाव में दोनों मदरसों को प्रशासन द्वारा मौके पर सील कर दिया गया।