Read Time:55 Second
देहरादून- बिजनौर से देहरादून आ रहा है एक राहगिर जिसका मोबाइल आईएसबीटी देहरादून बस स्टैंड पर कहीं खो गया जिसको लेकर राहगीर काफी परेशान हो गया क्योंकि उसके मोबाइल में कुछ महत्वपूर्ण फाइलें थी जिसके लिए वह बहुत परेशान हो गया। बहुत खोजने के बाद रहागिर ने निकट आईएसबीटी चौकी पर मोबाइल गुम हो जाने की तहरीर दी पुलिस ने मोबाइल को जल्द खोज लेने का प्रार्थी को आश्वासन दिया। प्रार्थी की अपील है कि जिस भी सज्जन को उनका मोबाइल(iTel P55) मिले वह उनके मोबाइल नंबर- 9012136141 पर संपर्क करें जिसके लिए वह उचित इनाम भी देंगे