Mon. Dec 23rd, 2024
25 गरीब परिवारों के घरों में सोलर ऊर्जा की रोशनी
1 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

हरिद्वार। सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी लुमिनस पावर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने ग्रामीण इलाकों में सोलर प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। इस परियोजना के तहत, रीवा के सहयोग से 25 गरीब परिवारों को निशुल्क सोलर यूनिट (दो सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर बैटरी और टैबलेट) प्रदान किए गए हैं।

लुमिनस कंपनी के प्लांट हेड शिव सहाय पाल और एनर्जी सॉल्यूशंस के जोनल हेड आदित्य शर्मा ने चयनित 25 घरों में सोलर ऊर्जा के उपकरण वितरित किए। इन परिवारों को डिजिटल शिक्षा के लिए प्री-लोडेड सॉफ्टवेयर के साथ टैबलेट भी दिए गए।

रीवा के प्रतिनिधि डॉ. धनंजय ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में निर्धन परिवारों, विशेषकर विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है। गढ़वाल एरिया के सेल्स मैनेजर अभिनव भट्ट समेत अन्य अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बिजली की खपत कम करने और सौर ऊर्जा को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाना है। 25 घरों को ग्राम मीरपुर कुतुबपुर, बहादराबाद, अलीपुर और एकड़ कला से चुना गया है।

इस प्रोजेक्ट में स्थानीय स्कूलों और ग्राम प्रधानों का विशेष सहयोग रहा। ग्रामीणों ने कंपनी के इस प्रयास की सराहना की और टैबलेट के माध्यम से डिजिटल शिक्षा का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में कई अधिकारियों का विशेष योगदान रहा, जिनमें संदीप चौहान, प्रवीण कपिल, राजेंद्र चौहान आदि शामिल थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %