अलग- अलग मामलों में की गयी कार्यवाही
थाना बुग्गावाला
04 वारंटी आये पुलिस की गिरफ्त में
वारण्टी/ईनामी/वांछित अपराधियों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
जनपद में वारंटी / वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा ईनामी/वांछित/वारण्टी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा ईनामी/वांछित/वारण्टी अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश जारी किये गये है,उक्त क्रम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा थानास्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमे गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये,दिनांक 6/7.12.2023 को पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1-खालिक पुत्र हारुन, 2-जिशान पुत्र बल्लु, 3- बृहमपाल पुत्र जगदीश, 4- सुशील उर्फ पिंटू उर्फ बूढा उर्फ अतर सिंह पुत्र धर्मपाल, के उपरोक्त पतों पर दबिस दी गयी तो अभियुक्त उपरोक्त पतों पर मौजूद मिले अभियुक्तो को मौके से धर दबोचा।
नाम पता अभियुक्त–
1-खालिक पुत्र हारुन निवासी बन्दरजूड़ थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार ।
2-जिशान पुत्र बल्लु निवासी बन्दरजूड़ थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार ।
3- बृहमपाल पुत्र जगदीश निवासी बुग्गावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार ।
4-सुशील उर्फ पिंटू उर्फ बूढा उर्फ अतर सिंह पुत्र धर्मपाल नि0 हरिपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार ।
थाना खानपुर
मा0 न्यायालय के आदेश पर 02 वारन्टी को धर दबोचा
जनपद में वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में थाना खानपुर द्वारा न्यायालय से जारी आदेशिकाओं की तामिल हेतु अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर गठित पुलिस टीम द्वारा ग्राम चंद्रपुरी से 02 वारन्टी को न्यायालय के आदेश पर धर दबोचा।
वारण्टी का नाम-
1.आकाश पुत्र कल सिंह निवासी चंद्रपुरी थाना खानपुर हरिद्वार।
- सुमन पुत्र सुनील निवासी चंद्रपूरी थाना खानपुर जिला हरिद्वार।
शान्ति व्यवस्था भंग करने पर 01व्यक्ति के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
दिनांक 06-12.23 की रात्रि को थाना खानपुर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम प्रलाहदपुर मे शराब पीकर हंगामा कर रहा हैं पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर उक्त व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया तो यह को मारने पीटने पर आमादा रहा।
शांति व्यवस्था भंग होने के दृष्टिगत उक्त को धारा 151 सीoआरoपीoसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
नाम पता अभियुक्तः-
1-अरविंद पुत्र उदय सिंह निवासी प्रल्हादपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार।