बड़े दिल वालों की दिल्ली से आए देवभूमि चार चोर !
दिल्ली का चोर बाजार यूं ही नहीं है फेमस इस प्रकार के अंतृराज्यीय चोरों की वजह से चल रहा है दिल्ली का चोर बाजार |
देवभूमि हर की पैड़ी क्षेत्र में चोरी करने आए दिल्ली के चार चोरों को देवभूमि रक्षकों ने नाकाम किया।
देश विदेश से आए श्रद्धालुओं के कीमती सामान पर हाथ साफ करने की बनाई थी योजना हरिद्वार पुलिस ने नाकाम की योजना । चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है लगातार कार्रवाई के इस क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को हर की पैड़ी क्षेत्र में आने वाले तीर्थ यात्रियों के कीमती सामान को चोरी करने की योजना बनाते चार शातिर चोरों को किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले ही हरिद्वार पुलिस ने दबोच लिया घटना को अंजाम देने आए गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने चोरी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से उनके पास से ब्लड कटर बरामद किया। चारों अभियुक्तों को धारा 401 भादवि में हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा नियम अनुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। चारो अभियुक्त जिनके नाम व पते इस प्रकार है-
1- राहुल पुत्र महेश निवासी करावल नगर थाना करावल गली नंबर 02/09 अंबिका विहार दिल्ली ।
2- पवन कुमार पुत्र राकेश निवासी मकान नंबर ए 106 अंबिका विहार करावली
नगर दिल्ली ।
3- गौरव पुत्र नरेंद्र निवासी शिव विहार करावल नगर उत्तरी पूर्वी दिल्ली।
4- राहुल पुत्र राजेश निवासी गली नंबर 02 सवारपुर करावल दिल्ली।
वहीं पुलिस टीम में शामिल अ0उ0नि0- राधा कृष्ण रतूडी, कानि0855, कानि01280 चेत