Mon. Dec 23rd, 2024
हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, 24 घंटे के भीतर दबोचा कार चोर
1 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

आरोपी को कार सहित बुलंदशहर से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस

दिनांक 07.12.2023 को वादी संजीव कुमार पुत्र धर्म सिह निवासी सीमली थाना लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी अल्टो कार संख्या चोरी होने के सम्बन्ध में ऑनलाइन ई-एफ0आई0आर0 दर्ज कर कराई थी जिसके सम्बन्ध में थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पुरानी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।

जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास व पैट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जिस पर अभियुक्त का पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भरवाने का एक वीडियो सामने आया जिसकी जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा मोबाइल एप्प के माध्यम से यूपीआई ट्राजेक्शन के माध्यम से पैसो का भूगतान करना सामने आया।

यूपीआई की आई0डी0 की जानकारी कर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को खुर्जा बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश से मय चोरी की अल्टो कार के साथ दबोचा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- प्रमोद कुमार पुत्र नन्हू मल निवासी लोको कालोनी बुलन्द शहर उत्तर प्रदेश

बरामदगी
1- अल्टो कार
2- एक मोबाइल फोन

पुलिस टीम-
1- SI अंशुल अग्रवाल
2-है का0 विनोद कुण्डलिया
3- हे0कानि0 पंचम प्रकाश
4-हे0कानि0 रियाज अली
5- हे0का0 भूपेंद्र
6- का0 दिगम्बर

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %