Mon. Dec 23rd, 2024
हरिद्वार पुलिस का बड़ा एक्शन मेडिकल स्टोर पर की ताबड़तोड़ छापेमारी दवा व्यापारियों में हड़कंप मचा
0 0
Read Time:3 Minute, 11 Second

अवैध नशे के काले कारोबार पर हरिद्वार पुलिस का बड़ा एक्शन।

मेडिकल स्टोर पर की ताबड़तोड़ छापेमारी दवा व्यापारियों में मचा हड़कंप।

बिना डिग्री /डिप्लोमा मेडिकल स्टोर चला रहे ,पांच दबोचे कई मेडिकल संचालक स्टोर छोड़कर हुए फरार।
फरार संचालको की रिपोर्ट संबंधित को ,की जा रही प्रेषित।

दस्तावेज तलब न कर पाने पर मेडिकल संचालकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही।


अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल संचालकों से वसूला ₹25000 का अर्थ दंड

“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा मेडिकल स्टोर की आड़ में ,नशे का काला व्यापार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। एसएसपी हरिद्वार का नशे के काले कारोबार पर रूख है सख्त, नशे के काले कारोबारी को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के क्रम में पुलिस टीम द्वारा कलियर थाना क्षेत्र में करीब दर्जन भर से अधिक मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ छापामारी कर बिना डिग्री मेडिकल स्टोर चला रहे पांच संचालको को हिरासत में लिया गया ,साथ ही दस्तावेज में अनियमितता पाए जाने पर ₹25000 का अर्थ दंड वसूला गया। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए कई मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल बंद कर फरार हो गए, जिनके विरुद्ध संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित की गई।

संचालक मेडिकल बंद कर फरार हो गए जिनके विरुद्ध संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित की गई।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- आदिल पुत्र जिंदा हसन निवासी मुकरपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार

2- आकाश पुत्र सरजीत निवासी मेहवाड थाना कलियर जनपद हरिद्वार

3- आसिफ पुत्र मीर हसन निवासी मुकरपुर थाना

कलियर जनपद हरिद्वार

4- मुजम्मिल पुत्र जरीफ निवासी महमूदपुर थाना

कलियर जनपद हरिद्वार

5- आरिफ पुत्र खुर्शीद निवासी रहमतपुर थाना

कलियर जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम

1- SI हेमदत्त भारद्वाज

2- HC भीम शर्मा

3- HC इलियास अली

4- HC सोनू

5- HC जमशेद

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %