नेपाल गिरि
(संपादक)
पुलिस एक्शन न्यूज़
पुलिस एक्शन न्यूज़ त्रैमासिक हिंदी पत्रिका की वेबसाइट क्यों? पुलिस का नाम आते ही आमजन मानस की धारणा यह है, की पूर्ण सुरक्षा की गारंटी है। आम जनमानस पुलिस नाम आते ही! अपने को सुरक्षित महसूस करने लगता है, वही अपराधिक छवि के लोग पुलिस को कट्टर दुश्मन समझते हैं, क्योंकि बदमाश के रास्ते का रोडा पुलिस ही होती है, यह एक कटु सत्य भी है। वही आम जनता भय मुक्त रहती है, वह भी केवल और केवल पुलिस के कारण परंतु कुछ समय से देखा गया है की पुलिस की कहीं-कहीं छवि धूमिल होती रही है जिसमें कुछ पुलिस जन तो सीधे तौर पर इंवॉल्व रहे हैं जैसा की अभी बरेली कुछ पुलिसकर्मी उत्तराखंड पुलिस ने नारकोटिक सप्लाई के आरोप में पकड़े हैं, वहीं कुछ पुलिस कर्मियों/ अधिकारियों को इतना घमंड रहता है, कि उनकी बोलने की शैली से ही आम जनता उनके पास जाने से अपनी परेशानी बताने से ही कतराती नजर आती है, हम पुलिस एक्शन न्यूज़ त्रैमासिक हिंदी पत्रिका प्रकाशित करते हैं जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस, उत्तराखंड की पुलिस के गुड वर्क प्रकाशित करते हैं तथा पुलिस विभाग के जांबाज सिपाही वह अधिकारियों के किस्से व उनका अनुभव प्रकाशित करते हैं। वर्ष 2023 के सितंबर माह में हरिद्वार में पत्रिका के संपादक मंडल की एक आवश्यक मीटिंग संपन्न हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक प्रोग्राम अवार्ड का शुरू किया जाए जिसमें उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के जो भी अधिकारी पुलिसजन अच्छा कार्य कर रहे हैं जिनकी आम जनता भी प्रशंसा करती है तथा जो बदमाशों के काल हैं उनको पुलिस एक्शन न्यूज़ अवार्ड से सम्मानित किया जाए जिसको जल्द 2024 में शुरू किया जाएगा वही यह निर्णय भी लिया गया कि जिन पुलिस अधिकारियों कर्मियों ने भ्रष्टाचार का नंगा नाच करके आम जनता का शोषण करके अकूत संपत्ति बना ली है उनका भी खुलासा किया जाए। इस प्रकार पत्रिका में दोनों ही प्रकार के पुलिस जनों की खबरें प्रकाशित हो जिसमें आम जनता को फायदा मिले वहीं पुलिस प्रशासन में जहां सुधार की जरूरत है सुधार हो सके वही जो राजनीतिज्ञ पुलिस का दुरुपयोग करते हैं, उनकी भी खबरें प्रकाशित करने का संपादक मंडल ने निर्णय लिया है। चुंकि पत्रिका तीन माह में प्रकाशित होती है, वहीं खबरें तो रोज रहती हैं इसलिए रोज की खबरें रोज ही वेबसाइट द्वारा अपने पाठको तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट शुरू की गई है अतः पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण पुलिसकर्मी जन एवं आम जनमानस हमारी वेबसाइट खोलकर रोज की खबरें देख व पढ़ सकते हैं हमारी वेबसाइट policeactionnews.com
धन्यवाद – नेपाल गिरि
मुकेश कुमार सिंह
(उपसंपादक)
पुलिस एक्शन न्यूज़
आपको जानकर कर हर्ष होगा कि पुलिस एक्शन न्यूज़ हिंदी पत्रिका की वेबसाइट शुरू कर दी है अतः आप उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की पुलिस कर्मियों द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य को हमारी वेबसाइट पर देख पढ़ सकते हैं हम जल्द पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में उत्तराखंड में अपनी अपनी जाबाज़ टीम बढ़ाने जा रहे हैं जिसमें वहां के समाचार व जन मानस की पुलिस के बारे में राय आप वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं वहीं आम जनता व पुलिस जनों से अनुरोध है, कि जनहित में किया जा रहे कार्यों को हमारे क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को बताते रहे जिनको हम अपने वेबसाइट पर प्रकाशित करते रहें तथा पत्रिका में भी प्रकाशित करते रहें वही हम अपने सम्मानित विज्ञापन दाताओं से अनुरोध करते हैं कि पूर्व की भांति अपना सहयोग हमको प्रदान करते रहें जिससे हम अपने लक्ष्य व उत्तरदायित्व निभाते रहे आगामी आने वाली पत्रिका में जो पुलिस कर्मियों तथा अधिकारियों, ने अच्छा कार्य कर रहे हैं तथा किया हैं, जनता के दिलों में बसे हैं उनके अनुभव व इंटरव्यू प्रकाशित करेंगे इसके लिए उन सभी पुलिस जनों से अनुरोध है कि हमारे प्रतिनिधियों को अपने कीमती समय में से कुछ समय अवश्य दें जिससे उनको व उनकी कार्यशाली को आमजन समझ सके व पढ़ सकें मेरा अपने जिला मंडल प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि वह भी जनता के समक्ष जाकर उत्तर प्रदेश पुलिस तथा उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सत्यता की जांच कर न्यूज़ कार्यालय को एवं वेबसाइट policeactionnews.com को भेजने का कष्ट करें एवं अच्छे अधिकारियों/ थाना अध्यक्ष / थाना प्रभारी / पुलिस कर्मियों के इंटरव्यू इत्यादि को ई-मेल, वेबसाइट पर भेंजें, जिसको प्रकाशित किया जा सके |
धन्यवाद – मुकेश कुमार सिंह