50 पव्वे पिकनिक (देशी )शराब के 01 महिला अभियुक्ता सहित 02 अभियुक्तों को धर दबोचा
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत कार्यवाई करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में कोतवाली क्षेत्राअंतर्गत नशा माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाई करने हेतु बताया उक्त के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25/11/2023 को शराब तस्करों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें से दी गई, दबिश के दौरान अलग-अलग स्थान से गंगागिरी की हवेली हर की पेड़ी के पास से शखेर पुत्र टुकमन को 25 पव्वे पिकनिक (देशी )शराब व पी डबल्यू डी गेट के पास खड़खड़ी के पास से रानी पत्नी अतर सिंह को 25 पव्वे पिकनिक (देशी ) शराब के साथ धर दबोचा।
जिनके विरुद्ध कोतवाली नगर पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
नाम पता अभियुक्त/ अभियुक्ता
1-शखेर पुत्र टुकमन निवासी नाकुआ कहरल जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश।
2-रानी पत्नी अतर सिंह निवासी रामगढ़ खडखड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार।
बरामदगी
कब्जे से 50 पव्वे पिकनिक (देशी )शराब ।
पुलिस टीम
1-कां. 333 भूपेंद्र
2-कां. शिव शंकर भट्ट
- हेड कां0जितेंद्र कुमार
4.म.कां. राजरानी