पुराने समय मे एक वार्ड से दो सभासद होते थे लगभग 50 साल पहले मोहल्ला सत्ती मे बाबू असगर अंसारी और मोहम्मद् उमर बीड़ी वाले कई योजनाओ सभासद रहे इनके हाजी अब्दुल गफुर सभासद rahe इनके बाद सन् 2000 से 2005 तक फज़लु रहमान उर्फ़ भूरे भाई सभास्सद्
रहे इनके बाद लगातार तीन बार हाजी फज़लु रहमान छोटे भाई सभासद और पार्षद रहे इनके बाद सन् 2020 मे मोहसिन अल्वी पार्षद रहे जब छोटे भाई और उठापटक हुई के लोगो से झूठे वादे हुए एक शायर से पंचो के सामने मुशायरा कराने वादा किया गया जिस्को पुरा नही किया गया अब वोही शायर ये शेर कहने पर मजबूर हो गया
इससे बड़कर हिमाक़त नही है कोई
आजमाए को गर आजमाया गया
अब 2025 मे हाजी फाज़लु रहमान और मोहसिन अल्वी के बीच इलेक्शन है देखते है सत्ती मोहल्ला निवासी किसको चुनते है वैसे सत्ती मोहल्ले निवासियो रुझान अबके हाजी फज़लु रहमान छोटे भाई की तरफ है
धन्यवाद