Sat. Apr 12th, 2025
ल्यूमिनस के CSR इनिशिएटिव ‘प्रोजेक्ट लाइफ’ के तहत ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन ने किया सफाई अभियान
3 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

आज ल्यूमिनस कंपनी के CSR इनिशिएटिव ‘प्रोजेक्ट लाइफ’ के तहत ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन द्वारा चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में ल्यूमिनस की टीम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

इस अवसर पर ल्यूमिनस की वरिष्ठ एचआर साक्षी चौहान ने कहा कि उनकी कंपनी पर्यावरण संरक्षण को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में देखती है और ऐसे अभियानों में हमेशा सक्रिय भागीदारी निभाती है। उन्होंने कहा कि ल्यूमिनस केवल एक व्यवसायिक संगठन नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने वाला एक जागरूक संस्थान भी है।

ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन के एसोसिएट प्रोग्राम मैनेजर ममशाद ने इस अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सफाई अभियान का मकसद केवल कचरा उठाना नहीं, बल्कि लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता लाना भी है। उन्होंने इस पहल को सफल बताते हुए कहा कि जब स्थानीय लोग ल्यूमिनस की टीम को सफाई करते देख रहे थे, तो कई लोगों ने प्रेरित होकर खुद भी अभियान में हिस्सा लिया।

सफाई अभियान के दौरान ल्यूमिनस की टीम ने आसपास फैले प्लास्टिक कचरे और अन्य अपशिष्ट को एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्थानीय निवासियों को कचरा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया गया। इस अभियान ने न केवल क्षेत्र को स्वच्छ बनाया, बल्कि लोगों को यह संदेश भी दिया कि यदि समाज और कॉर्पोरेट जगत मिलकर काम करें, तो स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण बनाना संभव है।

ल्यूमिनस ने पहले भी पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी कई पहल की हैं और भविष्य में भी ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया है। इस सफल अभियान ने यह साबित कर दिया कि जब समाज के विभिन्न वर्ग मिलकर किसी नेक पहल में योगदान देते हैं, तो सकारात्मक परिवर्तन संभव होता है।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %