Mon. Dec 23rd, 2024
लोकसभा निर्वाचन हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का एसएसपी देहरादून ने लिया जायजा।
1 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

सुरक्षा मानकों के अनुरूप 24×7 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी तथा सुरक्षा व्यवस्था के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।

पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के लिये प्रभावी यातायात प्लॉन तैयार करने के दिये निर्देश।

आज दिनांक: 06-04-24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा रायपुर स्पोर्टस स्टेडियम स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा मतदान प्रक्रिया के उपरान्त सभी 10 विधानसभाओं की ईवीएम मशीनों के लिये बनाये गये स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस दौरान स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा एवं परिसर में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर नजदीकी नजर रखने हेतु बनाये गये सीसीटीवी वेब कास्टिंग एण्ड मानीटरिंग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की पहुंच सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टियों के जाने व वापस आने के दौरान एक सुदृढ यातायात प्लान तैयार करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया, जिससे पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो तथा पार्टियां का सुचारू रूप से आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम नोडल अधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून साथ रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %