रुड़की- आरटीओ में वीआईपी नंबरों की नीलामी होती रहती है। 13 अगस्त 2024 को आरटीओ ऑफिस रुड़की पर VIP नंबर की नीलामी हुई। एआरटीओ श्रीमती एल्विन रॉक्सी ने बताया की इस बार का 0001 वीआईपी नंबर 4 लाख लाख 35 हजार रुपये में बिका है। देश में आजकल वीआईपी नंबरों का क्रेज चल रहा है। लोग अपनी कारों के लिए वीआईपी नंबर खरीदना पसंद कर रहे हैं। कई बार वीआईपी नंबर कई नामी कंपनियों की कारों के टॉप मॉडल के दाम से भी महंगा बिके है। इतने में तो क्रेटा ब्रीजा के टॉप मॉडल की कार आ जाती। वीआईपी नंबर को एक अलग स्टेटस के रूप में देखते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में जिन वीआईपी नंबरों की सबसे ज्यादा डिमांड है, वह हैं 0001 और 0002. इसके अलावा 0007 नंबर की भी काफी डिमांड देखने को मिली है। आपको बता दे की इन वीआईपी नंबरों की नीलामी आरटीओ द्वारा ऑनलाइन की जाती है। इसके लिए आप आरटीओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक रेट लिस्ट चेक कर सकते हैं। सेलिब्रेटीज से लेकर नेताओं में वीआईपी नंबरों का क्रेज होता है। आरटीओ हमेशा वीआईपी नंबरों की नीलामी करता रहता है। इस नीलामी में सेलिब्रेटीज से लेकर नेताओं, बिजनेसमैन और एमपी और एमएलए तक इस नीलामी में शामिल होते हैं। सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले वीआईपी नंबर्स 0001, 0007, 0009, 0005, और 1111 शामिल हैं। इन नंबरों की आरटीओ की नीलामी में जबरदस्त डिमांड रहती है।
Read Time:2 Minute, 1 Second