Mon. Dec 23rd, 2024
रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में दून पुलिस की बिहार में फिर बड़ी कार्रवाई
0 0
Read Time:4 Minute, 48 Second

घटना के मुख्य अभियुक्त अभिषेक के साथ हिरासत में लिए गए तीन अन्य व्यक्तियों को भी पूछताछ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों से पूछताछ में पुलिस को घटना से जुड़ी कई अहम जानकारियां हुई प्राप्त

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा घटना के पूर्व गैंग के लिए की जाती थी फंडिंग की व्यवस्था

अभियुक्त हवाला तथा फोन के माध्यम से करते थे गैंग के लिए पेमेंट

चारों अभियुक्तों को बिहार में ट्रांजिट रिमांड हेतु किया गया माननीय न्यायालय में पेश

चारों अभियुक्तों का माननीय न्यायालय द्वारा किया गया ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत, लाए जा रहे हैं देहरादून

अभियुक्त अभिषेक को पश्चिम बंगाल रायगंज में डकैती करने के एवज में प्राप्त हुए थे ₹600000

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में दिनांक 22/11/23 की रात्रि दून पुलिस द्वारा बिहार के मुजफ्फरपुर में राजेपुर इलाके से घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त अखिलेश उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी को बाद पूछताछ विधिवत गिरफ्तार कर मौके से तीन अन्य लोगों 1- आशीष कुमार 2- कुंदन कुमार 3- मो0 आदिल को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया था, जिनसे पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि किसी भी घटना को अंजाम देने से पूर्व गैंग के सरगना द्वारा जेल से अभियुक्त मोहम्मद आदिल के पास अन्य गुर्गों के माध्यम से पैसे भिजवाए जाते थे, जिसके द्वारा कुंदन व अपने अन्य साथियों को उक्त पैसा नगद दिया जाता था, जो उक्त पैसों को हवाला व मोबाइल के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों को ऑनलाइन ट्रांसफर करते थे। देहरादून में हुई घटना के बाद भी अभियुक्त कुंदन द्वारा मुख्य अभियुक्त अभिषेक को 12 नवंबर को 01 लाख रु0 कैश दिया गया था तथा अभियुक्त आशिष द्वारा मुख्य अभियुक्त अभिषेक को घटना के बाद अपने घर मे आश्रय दिया गया था। गिरफ्तार चारो अभियुक्तों को पुलिस द्वारा आज बिहार में माननीय न्यायालय के समक्ष ट्रांजिट रिमांड हेतु पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा सभी अभियुक्तों का ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत किया गया, अभियुक्तों को देहरादून लाया जा रहा है, जिनसे देहरादून में घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

मुख्य अभियुक्त अभिषेक द्वारा बताया गया कि अप्रैल 2023 को रायगंज पश्चिम बंगाल में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम पर डकैती करने के एवज में गैंग द्वारा उसको ₹600000 दिए गए थे

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी पुत्र स्व वैदनाथ सिंह नि- ग्राम बसंतपुर पोस्ट – मथुरापुर, जिला थाना बाजपटही, जिला सीतामढी, बिहार, उम्र -21 वर्ष

2- कुन्दन कुमार पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी – विसम्भरापुर पोस्ट – मधुबनी, थाना साहेबगज, जिला मुज्जफरपुर, बिहार, उम- 27 वर्ष

3- मोहम्मद आदिल खान पुत्र स्व0 मतलूब असगर निo – मौहल्ला मिल्लट नगर स्टार computer Intitute के सामने फुलवारी शरीफ थाना फुलवारी शरीफ, पटना, बिहार उम्र -29 वर्ष

4- आशीष कुमार पुत्र सुनील सिंह
निo बल्थी नरसिंह, थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार, उम्र 23 वर्ष

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %