एसपी सिटी एवं अन्य ऑफिसर्स द्वारा अग्निकांड में राहत कार्य के दौरान शहीद हुए कर्मचारियों को दी गई श्रद्धांजली
अग्निसुरक्षा संबंधी रैली के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया जनजागरुकता के लिए रवाना
दिनांक 14 अप्रेल से 20 अप्रैल 2024 तक चलेगा अग्निशमन सेवा सप्ताह, आमजन को सिखाए जाएंगे आगजनी की घटनाओं को रोकने के उपाय
कल दिनांक 14.04.2024 को फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार में D.I.G. अग्निशमन एवं आपातकाल सेवा उत्तराखंड देहरादून निवेदिता कुकरेती एवम् S.S.P. हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के आदेशानुसार फायर स्टेशन मायापुर में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के अवसर पर अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए S.P. सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, C.F.O. अभिनव त्यागी एवं अन्य ऑफिसर्स द्वारा 01 अप्रैल 23 से 31 मार्च 2024 तक पूरे भारतवर्ष में अग्निकांड एवं जीव रक्षा में अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए कर्मचारियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा 02 मिनट का मौन रखा गया।
तदोपरांत S.P. सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा अग्निसुरक्षा संबंधी रैली के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शहर में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने तथा प्रचार प्रसार के लिए फायर स्टेशन से रवाना किया।