1
0
Read Time:53 Second
औरंगाबाद (हरिद्वार)- अभी-अभी औरंगाबाद रोड मीरपुर का खाला के पास योग ग्राम की बस जिसका नंबर- UK 08 PA 1888, द्वारा औरंगाबाद के अमित का भयंकर एक्सीडेंट हुआ है। मौके पर मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया की अमित अपनी मोटरसाइकिल से गाडी औरंगाबाद जा रहा था। अमित अपनी रोड साइड में चल रहा था लेकिन योग ग्राम की बस का ड्राइवर अधिक गति से गाड़ी को गलत दिशा में चला रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ। अमित की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि योग ग्राम की एंबुलेंस ही अमित को अस्पताल ले गई।