Mon. Dec 23rd, 2024
योगग्राम की बस से एक्सीडेंट मे युवक की मौत ग्रामीणों ने युवक के शव को योगग्राम के गेट पर रखा। पुलिस प्रशासन ने शव को हटवाया।
2 0
Read Time:2 Minute, 21 Second
योगग्राम की बस से एक्सीडेंट मे युवक की मौत ग्रामीणों ने युवक के शव को योगग्राम के गेट पर रखा। पुलिस प्रशासन ने शव को हटवाया।

औरंगाबाद (हरिद्वार)- योग ग्राम की बस द्वारा औरंगाबाद के एक युवक अमित (उर्फ मांगा) का एक्सीडेंट हुआ था जिसका उपचार जयमैक्सवेल हॉस्पिटल में चल रहा था। कल दिनांक 25 सितंबर 2024 को हॉस्पिटल में उसका देहांत हो गया ग्रामीणों द्वारा बताया गया उसके बाद वह अमित के शव को आज 26 सितंबर 2024 को योगग्राम के गेट पर लेकर आ गए ग्रामीणों द्वारा बताया गया की अमित (मृतक) के घर में वह अकेला कमाने वाला था उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनमें से एक बच्चा विकलांग है। उसके परिवार को कुछ आर्थिक सहायता और मृतक अमित की पत्नी को योग ग्राम में नौकरी मिले इसके लिए वह योगग्राम आए हैं। कुछ समय पश्चात जब कोई उनकी सुनने नहीं आया तो गुस्साये ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने अमित के शव को योग ग्राम गेट के सामने से हटवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

फाइल फोटो-

आपको बता दे, औरंगाबाद रोड मीरपुर का खाला के पास योग ग्राम की बस, द्वारा औरंगाबाद के अमित का भयंकर एक्सीडेंट हुआ था। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया था की अमित अपनी मोटरसाइकिल से गाडी औरंगाबाद जा रहा था। अमित अपनी रोड साइड में चल रहा था लेकिन योग ग्राम की बस का ड्राइवर अधिक गति से गाड़ी को चला रहा था। जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद योग ग्राम की एंबुलेंस ही अमित को अस्पताल ले गई थी।

वीडियो देखें-

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %