Mon. Dec 23rd, 2024
यातायात प्लान ग्रामीण क्षेत्र-
0 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

आगामी त्योहारो के मध्यनजर रुड़की क्षेत्रान्तर्गत बढ़ते यातायात भीड़ के दबाव के अनुरूप रुट प्लान यातायात लाईन रुड़की जनपद हरिद्वार 2023

मुख्य बाजार में नो एन्ट्री के समय कोई भी ई-रिक्शा, तांगा, चार पहिया वाहन आदि की एन्ट्री अपरिहार्य स्थिति के अतिरिक्त नहीं की जायेगी।

मच्छी चौक, आर्य कन्या इन्टर कालेज, दीन दयालपुल, नगर निगम पुल के पास सुबह 10.00 बजे से रात्री 20.00 बजे तक बैरियर लगाकर वाहनों की नो एन्ट्री शुरू की जायेगी।

फाइल फोटो

★ बी०एस०एम० तिराहा की तरफ से मुख्य बाजार की ओर आने वाले वाहनों को डी०ए०वी० इण्टर कालेज में पार्क किया जायेगा।

सिविल लाईन व मुख्य बाजार (बीटी गंज) आने वाले चार पहिये वाहनों को बी0टी0 गंज पार्किंग / चौपाटी बाजार पार्किंग एवं सोनाली पार्क पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

सिविल लाईन बाजार क्षेत्र को पटियाला लस्सी चौक, रुड़की टाकिज तथा पोस्ट आफिस के पास बन्द कर नो एन्ट्री सुबह 10.00 बजे से 20.00 बजे तक लगाया जायेगा ।।

मुख्य बाजार क्षेत्र में सभी व्यापारियों के सामान की लोडिंग एवं अनलोडिंग का समय रात्री 09.00 बजे से सुबह 08.00 बजे तक रहेगा। सभी व्यापारी अपने सामान की लोडिंग च अनलोडिग का कार्य समय सुबह 08.00 बजे तक पूर्ण करा लें।

नये पुल पूर्वी किनारा पर FCI गोदाम परिसर मे खाली स्थान पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग ‘प्रयोग किया जायेगा।

सहारनपुर / हरियाणा / पंजाब आदि बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन जो रामपुर चुंगी से मैन बाजार (बी0टी0 गंज) में तरफ आते है रामपुर चुंगी पर बैरिकेटिंग कर रामपुर चुंगी- रामनगर चौक बीएसएम चौक-मिलिट्री चौक होते हुये हरिद्वारा की भेजा जायेगा।

उक्त प्लान के अनुसार यातायात पुलिस / होमगार्ड की डयूटी दिन सुबह 09:00 बजे से रात्री 21:00 तक नियुक्त की जायेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %