त्योहारों की दृष्टिगत सड़कों पर उतरी हरिद्वार पुलिस
बॉर्डर बैरियर्स सहित पूरे जिले में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान
व्यापारिक संस्थानों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निरंतर गश्त कर रहे हैं पुलिस के जवान
बीडीएस एवं डॉग स्क्वायड भी लगातार भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कर रही है चैकिंग
किसी भी आगजनी की घटना पर लगाम लगाने के लिए फायर टेंडर भी हैं तैयारी हालत में
त्योहारों में संवेदनशीलता के दृष्टिगत विशेष रूप से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, हम सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं- एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल
सतर्क नजर
आगामी त्योहारों (धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज) के दृष्टीगत एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद के सभी सर्किल ऑफिसर्स, थाना प्राभारियों एवं चौकी प्रभारियों को दिए गए निर्देश पर पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश एवं जनपद देहरादून से लगी सीमा के बॉर्डर बैरियर्स पर चैकिंग सहित त्योहारों की खरीददारी के लिए सजे बाजारों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निरंतर गश्त की जा रही है।
बी़डीएस टीम तथा डॉग स्क्वायड द्वारा भी भीड़भाड़ वाले स्थानों सहित रेलवे स्टेशन एवं बस अड़्डों में खोजी उपकरण एवं स्वान की मदद से संदिग्ध वस्तू/वाहन/व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
उक्त के अतिरिक्त विभिन्न आग लगने की घटनाओं के दृष्टिगत पटाखों के बाजारों में हरिद्वार पुलिस की अग्निशमन शाखा द्वारा पैट्रोलिंग की जा रही है। जनपद के विभिन्न फायर स्टेशन को भी फायर टेंडरों को तैयारी हालत में रहते हुए किसी भी घटना में त्वरित रिस्पांस देने के निर्देश दिए गए हैं।