Mon. Dec 23rd, 2024
बहादराबाद ब्लॉक के हजारा ग्रंट में मनाया गया “विशेष ग्राम सभा कार्यक्रम” बुजुर्गों को किया गया सम्मानित। अधिकारियों के समक्ष रखी अपनी समस्याऐं।
4 0
Read Time:5 Minute, 30 Second
फाइल फोटो- ग्राम पंचायत हजारा ग्रंट में “विशेष ग्राम सभा कार्यक्रम” का आयोजन

बहादराबाद (हरिद्वार):- ग्राम पंचायत हजारा ग्रंट, में 2 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष ग्राम सभा कार्यक्रम आयोजित हुआ । विशेष ग्राम सभा में 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों से उनके अनुभव जाने और उनका फूल माला पहना कर उन्हें सम्मानित भी किया।

फाइल फोटो- फूल माला पहनाकर बुजुर्गों का सम्मान करती ग्राम प्रधान श्रीमती ममतेश

वही आपको बता दें विशेष ग्राम सभा में ग्राम वासियों ने अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया समस्याओं में राशन से संबंधित समस्या, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पेयजल आदि समस्या से अधिकारी को अवगत कराया जिसमें जल निगम से अवर अभियंता सलमान गोड ने जल्द समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया और ग्राम वासियों को समझाया कि गांव में टंकियां/ कनेक्शन तोड़े जा रहे हैं, टंकियों को खुला छोड़ देते हैं जिसकी वजह से पानी बर्बाद होता इसी कारण सही प्रेशर से पानी नहीं पहुंच पाता ग्राम वासियों को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा बाकी पानी के रिसाव की जो समस्या आ रही है उसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।

वही जिनके नए कनेक्शन होने हैं वह जल्द ही हो जाएंगे।

फाइल फोटो- अधिकारी और अतिथियों का सम्मान करते नरेश (प्रधान पति)

वही प्रधान पति नरेश ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथि, अधिकारी गण और ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और स्वास्थ्य संबंधी स्वास्थ्य केंद्र की समस्या को रखा उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में एक स्वास्थ्य केंद्र होना चाहिए जिसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए वह मुख्य विकास अधिकारी से भी मिले और उन्होंने आश्वासन दिया है कि आपकी ग्राम पंचायत की इस समस्या का जल्द निदान करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत के युवाओं ने उनके ग्राम में खेल के मैदान की समस्या को लेकर अपनी बात रखी। आपको बता दें पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2024 को देशभर में चयनित 750 ग्राम पंचायत में “विशेष ग्राम सभा, अभिविन्यास / प्रशिक्षण कार्यक्रम” आयोजन किया गया है, जिसकी थीम- जन भागीदारी से ग्राम स्वराज रही, जिसमें ग्राम पंचायत के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक ग्राम पंचायत के समक्ष

अपने अनुभव साझा किया और उनका सम्मान समारोह किया गया। स्वराज का 75 वा वर्ष, इस कार्यक्रम के तहत उन ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। जहां मंत्रालय के यंग हेलो टी. आर. आई. एफ और पिरामल फाउंडेशन के फेलो कार्य कर रहे हैं। इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड राज्य के चार जिलो की 09 ग्राम पंचायतो का चयन हुआ है। आपको बता दें, हरिद्वार जिले की 6 ग्राम पंचायत भगवानपुर ब्लॉक और बहादराबाद ब्लॉक से चयनित हुई है जिनमें से 5 ग्राम पंचायत बहादराबाद ब्लॉक से है और एक भगवानपुर से है।

फाइल फोटो- अधिकारियों का स्वागत करती ग्राम प्रधान ममतेश

कार्यक्रम में जल निगम से अवर अभियंता सलमान गोड, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज चौहान, ग्राम पंचायत अधिकारी खेम सिंह नेगी, पिरामल फाऊंडेशन और गांधी फेलो प्रशांत त्रिवेदी, जिला पंचायत सदस्य उस्मान अली (मुख्य अतिथि), एडवोकेट मतलूब (अतिथि), ग्राम प्रधान श्रीमती ममतेश, नरेश (प्रधान पति), उप-प्रधान (प्रतिनिधि) जुबेर अली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताऐं, आशा

बहनें, वार्ड मेंबर डॉक्टर गुलाम साबिर, गुलाम फरीद, डॉक्टर तौसीफ तथा ग्राम वासी मौजूद रहें।

देखें वीडियो-

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %