रुड़की-रुड़की में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ब्रह्मकुमारियों
ने रुड़की में विश्वविद्यालय की नियमित बहने ब्रह्मकुमारी उमा और ब्रह्मकुमारी नैंसी द्वारा रुड़की केंद्र के संचालक ब्रह्मकुमारी लक्ष्मी चंद वह अन्य भाई बहनों के साथ मिलकर रुड़की कोतवाली के कोतवाल श्री राकेश सकलानी जी और एसएसआई श्री अभिनव शर्मा तथा कोतवाली के समस्त स्टाफ को परमात्मा की दिव्या राखी बांध कर परमात्मा का संदेश दिया तथा हेड क्वार्टर माउंट आबू राजस्थान में चलने का निमंत्रण भी दिया इसके उपरांत रुड़की कारागार में भी बहनों द्वारा कारागार के अधीक्षक श्री जयप्रकाश द्विवेदी जी को भी राखी बांधी गई और कारागार में उपस्थित सभी कैदियों भाइयों को भी राखी बांधकर शांति का संदेश दिया। ब्रह्मकुमारी ने कर्मों की गुह्य गति के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि सभी को प्यार से रहना चाहिए रक्षाबंधन सदियों से मनाया जा रहा है फिर भी है रक्षाबंधन सुरक्षा नहीं कर पा रहा है जब विश्व पिता परम पिता परमात्मा धरा पर आते हैं तब सर्व मानव कल्याण के लिए सभी से प्रतिज्ञा करते हैं कि विश्व एक परिवार है। इस अवसर पर अन्य अतिथिगण भी मौजूद रहे सभी को वह दिखा रही है वह उस पर चलने का प्रयास करेंगे ब्रह्मकुमारी संस्था समाज में समानता के लिए कार्य करती रहती हैं।
Read Time:2 Minute, 14 Second