पौंटासाहिब में सेवा कर रहे ग्राम लालवाला मजबता थाना बुग्गा वाला जिला हरिद्वार के हाल निवासी 10/6 गुरुद्वारा, पौंटासाहिब हिमाचल प्रदेश, के सेवादार का आरोप है कि उनके गांव के कुछ लोगों ने उनके खेत से लगभग 60 पेड़ यूकेलिप्टस के चोरी कर लिये है, और अब उनकी जमीन को कबजाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित ऋषिपाल सिंह का कहना है कि वह समय-समय पर अपनी पैतृक जमीन जो की ग्राम लाल वाला मजबता तहसील भगवानपुर जिला हरिद्वार में मूल पैतृक घर और कृषि भूमि है जिसकी देखभाल के लिए वह समय-समय पर अपने पैतृक ग्राम में आते रहते हैं।
ऋषिपाल सिंह का कहना है, कि वह वहां ज्यादा समय के लिए नहीं रहते इसी बात का फायदा उठाकर उनके खेत से लगभग 60 पेड़ यूकेलिप्टस के चोरी से काट लिए और घर की भूमि पर धीरे-धीरे दीवार कर कबजाने की फिराक में है इस कार्य के लिए उन्होंने ईंट, बजरी, रेट आदि सामान भी मौके पर इकट्ठा कर रखा है जब मैं (ऋषिपाल सिंह) को इस बारे में पता चला तो मेरे द्वारा पुलिस में शिकायत की गई तथा एक प्रार्थना पत्र श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय भगवानपुर को दिया गया जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई (ऋषिपाल सिंह के अनुसार)। ऋषिपाल सिंह का कहना है कि वह काफी परेशान है क्योंकि वह पोंटासाहिब में सेवा करके अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। और जब से अपनी पैतृक संपत्ति के बारे में पता चला कि विपक्षी गणों द्वारा मेरी मूल पैतृक संपत्ति कबजाने की फिराक में है और हमारे साथ लड़ाई झगड़ा मां की गंदी-गंदी गालियां देते हैं और कहते हैं कि हम लोग तुम्हारी जमीन को कबजा लेंगे और तुम कुछ भी नहीं कर पाओगे जिससे मैं काफी परेशान हो गया। न्यूज़ रिपोर्ट देहरादून- कय्यूम बिस्मिल