- कठोर, दीर्घकालिक एवं आदर्श सेवा के पश्चात पुलिस विभाग से विदा हुए 05 सदस्य
- विदाई के दौरान जनसेवा में दिए गए योगदान को याद करते हुए शानदार विदाई समारोह आयोजित
- भावभीनी विदाई के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल व अन्य ऑफिसर्स ने फूल माला व स्मृति चिन्ह किए भेंट
- कार्यक्रम के दौरान परिजन भी रहे उपस्थित, सकुशल सेवानिवृत्ति पर खुशी जाहिर करते हुए हुए भावुक
- पुलिस कप्तान द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजनों से परिचय लेकर लिया परिवार का फीडबैक
- सेवानिवृत्त हो रहे जवान सदैव स्वयं को विभाग का हिस्सा समझें, कोई भी जरूरत पड़ने पर हम हर संभव मदद के लिए तैयार हैं- एसएसपी हरिद्वार
लंबे सेवाकाल के पश्चात जनपद हरिद्वार में सेवारत 05 जवान आज सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर जनपद पुलिस मुख्यालय में सेवानिवृत्त जवानों हेतु विशेष विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा विदा हो रहे जवानों को फूल माला पहनाकर मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए ससम्मान विदाई दी गई।
इस दौरान रिटायर हो रहे सभी जन से लंबे सेवाकाल के अनुभव की जानकारी लेते हुए उन्हें सकुशल पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी गई। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा उन्हे अपने मानसिक, एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देकर अपने परिवार को पूर्ण समय देने की गुजारिश करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को बताया गया कि आप पुलिस विभाग के अंग हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर आप मदद के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। तत्पश्चात एसएसपी हरिद्वार द्वारा सेवानिवृत पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के साथ सूक्ष्म जलपान कर उन्हे ससम्मान गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
उक्त अवसर पर सीओ लाइन जूही मनराल, सीओ सदर स्वप्नल मुयाल एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
दिनांक 31.10.2023 को सेवानिवृत्त हो रहे जवानों का विवरण-
(1) अपर उ0नि० स०पु० किशन सिंह का विवरण:-
श्री किशन सिंह दिनांक 01.07.1982 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए। श्री किशन सिंह को वरिष्ठता के आधार पर वर्ष 2011 को मुख्य आरक्षी तथा दिनांक 17.11.2022 को अपर उ0नि० स०पु० के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। मूल रुप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी श्री किशन सिंह द्वारा पुलिस विभाग में 41 वर्ष 03 माह 30 दिवस की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है। श्री किशन सिंह जनपद हरिद्वार के साथ ही जनपद पौडी गढवाल, चमोली, देहरादून में भी नियुक्त रहे।
(2) ए.एस.आई (एम) श्री नजमूल हसन का विवरण:-
श्री नजमूल हसन दिनांक 20.07.1995 को पुलिस विभाग में उर्दू अनुवादक के पद पर भर्ती हूये । दिनांक 20.01.2017 को कानि0 (एम) के पद पर समायोजन किये गये जाने के उपरान्त वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 13.06.2020 को इन्हे एएसआई (एम) के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। श्री नजमूल हसन मूल रूप से जनपद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं। श्री नजमूल हसन के द्वारा पुलिस विभाग में 28 वर्ष 03 माह 11 दिवस की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है। श्री नजमूल हसन जनपद हरिद्वार के साथ ही 46वी वाहिनी पीएसी 40वी वाहिनी पीएसी जनपद उत्तरकाशी में भी नियुक्त रहे है।
(3) मुख्य आरक्षी श्री हिकमत सिंह का विवरण:-
श्री हिकमत सिंह दिनांक 18.11.2008 को आर्मी कोटे से आरक्षी के पद पर भर्ती हुये व वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 30.12.2022 को मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नत हुए। मूल रुप से जनपद टिहरी गढ़वाल निवासी श्री हिकमत सिंह द्वारा पुलिस विभाग में 14 वर्ष, 11 माह 13 दिवस की सेवा की गयी है तथा इस पूर्ण अवधि के दौरान वो जनपद हरिद्वार में ही नियुक्त रहे।
(4) महिला कानि0 श्रीमती मीना नेगी का विवरण:-
दिनांक 27.04.2002 को पुलिस विभाग में बतौर कानि0 भर्ती श्रीमती मीना नेगी मूल रूप से जनपद देहरादून की निवासी है। श्रीमती मीना नेगी द्वारा पुलिस विभाग में 21 वर्ष 06 माह 04 दिवस की सेवा करने के उपरांत स्वैच्छित सेवानिवृत्ति ली। सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया। श्रीमती मीना नेगी भर्ती तिथि से ही जनपद हरिद्वार में नियुक्त रहे है।
(5) बारबर अफजाल अहमद का विवरण:-
श्री अफजाल अहमद दिनांक 12.04.1984 को पुलिस विभाग में बारबर के पद पर भर्ती हुये। मूल रुप से जनपद हरिद्वार निवासी श्री अफजाल अहमद द्वारा पुलिस विभाग में 39 वर्ष 06 माह 19 दिवस की सेवा की गयी व सेवा के दौरान अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर पुरस्कृत किए गए। श्री अफजाल अहमद भर्ती तिथि से जनपद हरिद्वार में ही नियुक्त है।