अवगत कराना है कि आज दिनांक 11.11.2023 को दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक रामपुर श्री राजेश द्विवेदी द्वारा थाना गंज क्षेत्रान्तर्गत राजकीय बाल ग्रह (शिशू) एवं दत्तक ग्रहण ईकाई पर गरीब/अनाथ बच्चों को मिठाईयाँ, मोमबत्ती,फल, कंबल, बिस्किट आदि वितरित कर उनके साथ दीपालवी पर्व मनाया गया
और सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ दी गयी । महोदय द्वारा बच्चों को उपहार वितरित गये व सभी को कभी अकेला न समझने का भरोसा भी दिलाया। महोदय द्वारा सभी बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया गया तथा सभी बच्चों को शिक्षित बनाने हेतु संस्था से आग्रह किया गया। पुलिस के साथ दिपावली मनाकर सभी बच्चों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे । उक्त कार्यक्रम के पश्चात महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर पहुंचकर पुलिस परिवारजनों एवं बच्चों को दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर उपहार/मिठाईयाँ वितरित किए गए ।