Mon. Dec 23rd, 2024
पुलिस अधिकारियों व परिजनों द्वारा स्वर्गीय वीरेन्द्र सिंह चौहान को यमुना पुल हरिपुर कालसी पर सम्मान श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से दी गई अंतिम विदाईपुलिस अधिकारियों व परिजनों द्वारा स्वर्गीय वीरेन्द्र सिंह चौहान को यमुना पुल हरिपुर कालसी पर सम्मान श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

दिनांक 12-03-24 को पुलिस लाईन हरिद्वार रोशनाबाद में नियुक्त आरक्षी 203 स०पु० बीरेन्द्र सिंह चौहान पुत्र श्री जगत सिंह चौहान निवासी ग्राम उटेल थाना कालसी जनपद देहरादून का पुलिस लाईन रोशनाबाद गेट के पास वाहन दुर्घटना होने के कारण आरक्षी उपरोक्त को जिला चिकित्सालय हरिद्वार रवाना किया गया था। जिला चिकित्सालय द्वारा उक्त आरक्षी को उपचार हेतु हायर सेन्टर ऐम्स ऋषिकेश रेफर किया गया जिनका उपचार के दौरान निधन हो गया है।

उक्त स्व0 आरक्षी वर्तमान में रोशनाबाद में परिवार सहित निवास कर रहे थे जिनका जन्म 01-03-1993 हुआ था तथा वर्ष 2012 को पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे जो दिनांक 10-07-2022 को जनपद उत्तरकाशी से स्थानांतरित होकर जनपद हरिद्वार में अपनी उच्च कोटि की सेवाएं दे रहे थेल

आज दिनांक 13-03-2024 को उनके पेतृक घाट यमुना पुल हरिपुर कालसी देहरादून में CO विकासनगर भास्कर लाल शाह, थानाध्यक्ष कालसी वैभव गुप्ता, एवं अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगणों द्वारा उनके परिजनों की उपस्थिति में दिवंगत आत्मा को ससम्मान नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम विदाई दी गई l

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %