घटना का विवरण – दिनांक 02.04.2024 को वादिया श्रीमती आरती पत्नी मनोज कुमार निवासी म0 न0 316 देवपुरा हरिद्वार ने थाना कनखल पर तहरीर के माध्यम से अवगत कराया कि कुछ लोगों द्वारा उनके साथ धोखाधडी कर खुद का नाम बदल कर किसी ओर के प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री वादिया के नाम कर बैच दी और इस एवज मे 18 लाख 89 हजार 700 रुपये की धोखाधडी कर दी। शिकायत के आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 92/2024 धारा 420.120बी पंजीकृत कराया गया था। दौराने विवेचना मे धारा 467.468.471 भादवि का भी होना पाया गया ।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 03.04.2024 को उक्त अभियोग मे 03 अभियुक्तों को दबोचकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार हरिद्वार भेजा गया।
विवरण पकडे गए आरोपित–
1- विजेन्द्र कुमार कपिल पुत्र कुरडी नि0 ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2- डाक्टर विशाल दिवाकर पुत्र तेजपाल नि0 जैन मन्दिर दूधाधरी थाना को0 नगर हरिद्वार
3- मुकेश चन्द्र भट्ट पुत्र गंगादत्त नि0 रानी गली थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला
2- व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र
3- उ0नि0 चरण सिहं प्र0 चौ0 जगजीतपुर
4- हे0का0 शूरबीर सिहं
5- हे0का0 जसबीर सिहं