Mon. Dec 23rd, 2024
नहीं रहे मंगलोर विधायक सरवत करीम अंसारी।
0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

दिवंगत विधायक मंगलौर को श्रद्धांजली देने पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल

मृत देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी अंतिम विदाई

हरिद्वार पुलिस ने राजकीय सम्मान के साथ दी शोक सलामी

दिल की बीमारी से जूझ रहे थे विधायक, दिल्ली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

दिल की बीमारी से जूझ रहे थे विधायक दिल्ली के अस्पताल में ली आखरी सांस 66 वर्ष की आयु में लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे मुंबई के बड़े अस्पतालों में भी चला विधायक का इलाज 3 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई तब दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली सोमवार की सुबह सरवत करीम अंसारी का निधन हुआ सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी उनका पार्थिव शरीर आज सुबह सोमवार को मंगलौर लाया गया, आगमन की सूचना प्रशासन एवं प्रशासन के तमाम ऑफिसर्स के साथ एसएसपी परमेंद्र डोबाल मृतक को श्रद्धांजलि देने मौके पर पहुंचे इस दौरान हरिद्वार पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के पश्चात एसएसपी परमेंद्र डोबाल एवं अन्य ऑफिसर्स द्वारा पुष्प चक्र भेंट कर स्वर्गीय विधायक को अंतिम विदाई दी।

सोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की मैंगलोर के लोगों को अपने विधायक की उनके बीच न रहने की खबर सुनते ही और आसपास के इलाकों से उनके घर लोगों का जमावड़ा लग गया उनके प्रिय जनों समर्थकों ने उनके निधन पर दुख जताते हुए अपने विधायक को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ने भी विधायक के आकस्मिक निधन पर शोक जताया और विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र से फोन पर बात कर उन्हें भी धैर्य बंधाया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %