अवैध गाँजे के साथ 03 अभियुक्तो को धर दबोचा
अभियुक्तों से भारी मात्रा में गाँजे की बरामदगी
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है।
जिसके अन्तर्गत रानीपुर पुलिस टीम व सी0आई0यू0 टीम द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 12.12.23 को अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली की शिवालिक नगर जे0के0टी0 आउटर में तीन व्यक्ति अवैध गाँजा लेकर आने वाले है,एवं अवैध गाँजे की बिक्री करने की फिराक में है, उक्त सूचना पर पुलिस टीम व सी0आई0यू0 टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये जे0के0टी0 आउटर में कृपाल आश्रम जाने वाले रास्ते से अभियुक्त-1-विक्कू कुमार,2- राम सिंह,3- अमित गुप्ता को धर दबोचा।
उनके कब्जे से कुल 15 किलो अवैध गाँजा की बरामदगी की गयी, गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाने पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता अभियुक्त
1-विक्कू कुमार पुत्र रामनाथ प्रसाद नि0 मोती छापर पो0 चौबेटोला जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार।
2-राम सिंह पुत्र भारत नि0 सुल्तानपुर पो0 चरनाल अहमदपुर सीहोर मध्य प्रदेश।
3-अमित गुप्ता पुत्र सुरेश चन्द गुप्ता नि0 शिवगढ बस्ती भीमगौडा कोतवाली नगर हरिद्वार मूल कस्बा व थाना साडी हरदोई उ0प्र0।
बरामदगी-
कुल 15 किलो अवैध गाँजा।
पुलिस टीम-
1-नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2-उ0नि0 नरेन्द्र सिंह,
3-उ0नि0 अमित नौटियाल,
4-हे0का0 280 चन्द्रशेखर,
5-का0 176 गम्भीर तोमर,
6-का0 1135 अजय,
7-का0 1041 अर्जुन,
8-का0 1365 उदय नेगी