Name – Avishek Jain
( Counsellor & Center Incharge )
Help Line –
9999301409,8588810104
रूड़की, हरिद्वार: एक और जहा युवा पीढी नशे की तरफ ऐसे भाग रही है जैसे कोई होड़ लगी हो एक दूसरे से आगे निकलने की , कि नशा करने के बाद मे मै बाकी लोगो से ज्यादा कूल दिखता हू । वही दूसरी और कुछ इंसान ऐसे भी है जो अपना सब कुछ छोड़ कर नशा मुक्त समाज बनाने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं । उनमे एक शख्स ऐसा भी देखने को मिला जो अपनी माँ की चिता को मुखाग्नि देने के 5 दिन बाद अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने के लिए वापिस नशा मुक्ति केन्द्र मे आकर वहा मौजुद नशा से पीड़ित रोगियों के लिए एक मिशाल बन गया है
जी हाँ ऐसा ही कुछ देखने को मिला है रूड़की मे स्थित साई कृपा फाउंडेशन नशा मुक्ति केन्द्र मे जहाँ पर सेंटर इंचार्ज अभिषेक जैन की माता जी का 29 जनवरी को स्वर्गवास हो गया । जो एक बेटे के लिए सबसे दुःखद पल होता है क्योकि जो प्यार , ममता , दुलार एक माँ दे सकती है वो दुनिया मे कोई और नही दे सकता , लेकिन अपने कर्तव्य के आगे अपने दुख को किनारे करके अभिषेक जैन ने ये साबित कर दिया है कि अगर मन मे दृढ़ संकल्प हो तो कुछ भी नामुमकिन नही है
अभिषेक जैन के हौसले को सलाम करती हैं अभिषेक जैन से हमारी युवा पीढ़ी को सबक लेना चाहिए कि एक बेटा जिसके सर से उसकी माँ का साया उठा गया हो और वो 5 दिन बाद ही वापिस अपनी जिम्मेदारी निभाने अपने नशा पीड़ित रोगियों के बीच मे आकर उनकी सेवा मे लग गया हो कि उनको नशे से दूर कैसे करना है कैसे उनको समाज की मुख्यधारा मे वापस जोड़ना है