Mon. Dec 23rd, 2024
नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
2 0
Read Time:1 Minute, 31 Second

06.57 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा तस्कर

माननीय मुख्यमंत्री उतराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा माद्क पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा 10 नम्बर ठोकर से जौनी पुत्र गंगाराम निवासी जौगिया मण्डी पैदल मार्ग कोतवाली नगर हरिद्वार को 06.57 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।

विज्ञानपान

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. जौनी पुत्र गंगाराम निवासी जौगिया मण्डी पैदल मार्ग कोतवाली नगर हरिद्वार

आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0स0 938/19 धारा 8/21 NDPS. ACT
2- मु0अ0स0 342/20 धारा 2/3 G. ACT
3- मु0अ0स0 762/21 धारा 8/21 NDPS ACT.

बरामदा माल

  1. अवैध स्मैक 06.57 ग्राम

पुलिस टीम
1- उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी
2- कांस्टेबल 227 गंभीर
3- कांस्टेबल 926 बृज मोहन

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %