Mon. Dec 23rd, 2024
नशा कारोबारी है पुलिस की रडार पर-
0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

नशा कारोबारी है पुलिस की रडार पर –

एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में नशा कारोबारी पर लगातार हरिद्वार पुलिस द्वारा सिकंजा कसा जा रहा है, पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में फंस रहे बड़े-बड़े नशा कारोबारी पुलिस के इस प्रकार के एक्शन से नशा कारोबारी में खलबली मची हुई है वे बचने के तमाम प्रयास कर रहे हैं नई-नई तरकीब निकालकर नशे की तस्करी कर रहे हैं लेकिन उनके तमाम मंसूबो पर हरिद्वार पुलिस पानी फेरती नजर आ रही हैं।” ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 ” के अंतर्गत एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने एवं नशा तस्करी के गोरख धंधे में लिप्त समाज के दुश्मनों को सलाखों के पीछे भेज कर समाज को सकारात्मक संदेश देने के लिए अपने ऑफिसर्स को दिए गए ठोस निर्देषों का असर जिला पुलिस की कार्रवाई में लगातार दिख रहा है नशा तस्करों की आवाजाही टटोलने के लिए सक्रिय किए गए मुखबीरो की सूचना पर लक्सर पुलिस टीम ने अभियुक्त आरिफ को डोसनी फ्लाईओवर के नजदीक करीब 10 लख रुपए बाजार कीमत की कुल 104 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं नगदी के साथ दबोचा। अभियुक्त |

अपने ही गांव के एक युवक से स्मैक लेकर फुटकर में बेचने का काम करता था। हिरासत में ले गए उपयुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम कथित सप्लायर की तलाश में जुटी है। लक्सर पुलिस की इस बड़ी सफलता पर स्थानीय नागरिकों द्वारा खुशी व्यक्त की गई है। लोग पुलिस की काफी प्रशंसा कर रहे हैं समय-समय पर पुलिस द्वारा चौपाल लगाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए समझाते हैं।

पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 900/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पकड़ा गया अभियुक्त आरिफ पुत्र रिफ़ाकात निवासी जैनपुर खुर्द लक्सर। पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण, व0उ0नि0 मनोज गैरोला, हे0का0 रियाज, हे0का0 सुरबीर, का0 रविंद्र चौहान ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %