-बच्चों के भविष्य के साथ यूनिवर्सिटी कर रही खिलवाड़।
कॉलेज प्रशासन की लापरवाही का नतीजा, छात्रों का परिणाम नकारात्मक ।
कॉलेज प्रशासन देता रहा झूठा दिलासा, विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप।
“मांगे पूरी नहीं हुई तो, उग्र होगा आंदोलन” छात्र।
-समस्या सुनने के बजाय पुलिस बुलाने का खौफ देते रहे कॉलेज वाले।
-बैक एग्जाम देने पर अतिरिक्त शुल्क भरने की धमकी, छात्रों का कॉलेज प्रबंधन पर आप आरोप।
धनौरी (हरिद्वार):- हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज के छात्रों ने किया
विरोध प्रदर्शन। छात्रों ने आरोप लगाया कि, कालेज प्रशासन और यूनिवर्सिटी की मिली भगत से उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जिसके कारण वें विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में लगभग 300 छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के और और यूनिवर्सिटी के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने कुछ छात्रों के एडमिशन फार्म जमा नहीं किये, जिसके वजह से उनका क्रेडिट पॉइंट पूरा नहीं हुआ और वह परीक्षा में फेल हो गए हैं।
वायरल वीडियो–
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया की उनका रिजल्ट गलत आया है इस बारे में जब उन्होंने कालेज प्रशासन से बात की तो उन्हें केवल झूठा आश्वासन दिया गया। अब चुंकि यूनिवर्सिटी फॉर्म की अंतिम तिथि आ चुकी है छात्र समस्या का समाधान करने के लिए कॉलेज
प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, छात्रों का कहना है उल्टा कॉलेज प्रशासन ने उन्हें डराया धमकाया और पुलिस को बुलाने की धमकी दी। गुस्साए छात्रों ने जब संबंधित अधिकारियो से संपर्क किया तो अधिकारियो ने भी फोन उठाना जरूरी नहीं समझा आगे छात्रों ने कहा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी यह विरोध प्रदर्शन होगा। रुकेगा नहीं बल्कि और उग्र होगा। छात्र शाम तक विरोध प्रदर्शन करते रहे, कॉलेज के गेट पर बैठे रहे। डराने, धमकाने और पुलिस बुलाने की धमकी का भय दिलाने के अलावा कोई उनकी सुनने के लिए नहीं आया।