ब्रेकिंग न्यूज़- ग्राम दौलतपुर के हरिद्वार कुंज कॉलोनी में हुई चोरी, सूचना पर पहुंची पुलिस।
ग्राम दौलतपुर के हरिद्वार कुंज कॉलोनी के निवासी ध्यान सिंह ने बताया कि उनके घर में दिनांक 16 /11/ 2023 को शातिर चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया ध्यान सिंह ने बताया कि वे अपने रिश्तेदार जो हॉस्पिटल में एडमिट थे, सुबह के समय लगभग 10:00 बजे उनको देखने सेलाकुई गए हुए थे घर पर कोई नहीं था। लगभग 5:00 शाम के समय आसपास के लोगों ने सूचना दी कि, उनके घर के दरवाजे खुले हुए हैं
और घर पर सब सामान बिखरा हुआ है जब वें घर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चोरों ने उनके पैसे ₹50000, एलइडी टीवी, घर के कागजात, उनकी लड़की के एजुकेशन सर्टिफिकेट, मार्कशीट, और सोने-चांदी का समान यहां तक की आटा भी उठा कर ले गये। ध्यान सिंह ने बताया कि फिर उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी सुचना पर पुलिस आई और आसपास के कैमरे चेक किये पुलिस जांच में जुटी हैं।
पीडित परिवार