देहरादून- ब्यूरो रिपोर्ट / क्य्युम बिस्मिल / पुलिस एक्शन न्यूज़
देहरादून-देहरादून में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं आए दिन लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें वाहन चोरी की घटना सबसे ज्यादा घट रही है। दिनदहाड़े लोगों के वाहनों को उठा ले जा रहे हैं, बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस प्रकार हो रही घटना के इसी क्रम में थाना पटेल नगर के क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी पटेल नगर देहरादून में, ICICI बैंक में कार्यरत बैंक कर्मी शिवकुमार ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की तहरीर दी कि दिनांक- 28/05/2024 को उसकी मोटरसाइकिल बैंक के बाहर खड़ी थी। शिव कुमार का कहना है कि जब वह दोपहर करीब 3:00 बजे ऑफिस से बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी बाइक उसकी मोटरसाइकिल जिसका नंबर- UP20BP7468 स्प्लेंडर प्लस जिसका रंग सिल्वर, वहां नहीं थी मेरे द्वारा मोटरसाइकिल की काफी तलाश की गई किंतु वह नहीं मिली ICICI बैंक शिमला बायपास चौक के आसपास हर जगह तलाश किया। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरो में चोर चोरी करते हुए साफ नजर आ रहा है। उसके बाद आईएसबीटी पटेल नगर चौकी में मैंने मेरी बाइक खोने की तहरीर दी। पर अब तक मेरी बाइक मुझे नहीं मिली जिसके कारण मैं बहुत परेशान हूं मुझे पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया कि मेरी बाइक मुझे जल्द मिल जाएगी।