Mon. Dec 23rd, 2024
देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिए हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
0 0
Read Time:3 Minute, 17 Second

एसएसपी हरिद्वार की सशक्त लीडरशिप में समाज में नशा घोलने वाले नशा तस्करों के पर कुतर रही हरिद्वार पुलिस

नशा तस्कर आए पकड़ में, अभियुक्तों के कब्जे से 15 लाख से अधिक बाजार कीमत की स्मैक बरामद

आरोपी बरेली से हरिद्वार लाए थे स्मैक की खेप, गोरखधंधे की अन्य कड़ियों के बारे में जुटाई जा रही है जानकारी

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के विजन को सार्थक करने हेतु हमारा प्रयास लगातार जारी है, समाज को नशामुक्त करने के लिए पब्लिक सपोर्ट आवश्यक:: एसएसपी

कोतवाली लक्सर

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाकर जनपद को नशामुक्त करने एवं नशा तस्करी के गोरखधंधे में लिप्त समाज के दुश्मनों को सलाखों के पीछे भेजकर समाज को सकारात्मक संदेश देने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा ऑफिसर्स को दिए गए ठोस निर्देशों पर पूरे जनपद में लगातार कार्यवाही जारी है।

नशा तस्करों की आवाजाही टटोलने के लिए सक्रिय किए गए मुखबिरों की सूचना पर लक्सर पुलिस टीम ने अभियुक्त वाहिद और हसन को अकबरपुर उद तिराहे के पास से करीब 15 लाख रुपए बाजार कीमत की कुल 150.28 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रानिक तराजू, नगदी और मोटर साईकल के साथ दबोचा।

अभियुक्त यह स्मैक बरेली से डिलीवर करने हेतु लक्सर हरिद्वार क्षेत्र में आये थे। डिलीवरी से पहले ही पुलिस टीम ने अभियुक्तों को धर दबोचा।

पंजीकृत अभियोग
1071/23 धारा 8/21/60 NDPS act

नाम पता अभियुक्त-
1- वहीद पुत्र समसुद्दीन निवासी ग्राम बिथरी चैनपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश
2- मोहम्मद हसन पुत्र समसुलनिवासी ग्राम बिथरी चैनपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश

विवरण बरामदगी-
(1) अभियुक्त वहीद से 100.20 ग्राम अवैध स्मैक, 01 इलेक्ट्रोनिक तराजू , नगदी , वीवो कंपनी का मोबाइल और मोटर साईकल UP 25CF 2785
2- अभियुक्त हसन से 50 .08 ग्राम स्मैक, एक वीबो का मोबाइल और नगदी

पुलिस टीम-
1- एएसपी/सीओ लक्सर मनोज ठाकुर
2-प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथांण
3-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
4-उ0नि0 लोकपाल परमार
5-हे0का0 रियाज
6-हे0का0 पंचम प्रकाश
7-का0 अनूप पोखरियाल
8- का0 अजीत

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %