बैरियल नंबर 6के पास से दिनदहाड़े एमपी प्लास्टो कंपनी के सामने से चोरी हुई बाइक। दिनदहाड़े चोरी को अंजाम दे रहे बाइक चोर क्षेत्र में चोरी को लेकर बढ़ रही सनसनी। आपको बता दें, दिनांक 26/ 11 /2023 को समय लगभग सुबह 10:00 बजे बेरियल नंबर 6 के पास एमपी प्लास्टो कंपनी के सामने से चोरी हुई । बाइक का नाम- एचएफ डीलक्स, जिसका नंबर UK 17 S 6486 है। दो बाइक चोरों के द्वारा बाइक चोरी कर ली गई जिसकी वीडियो फुटेज बाहर लगे कंपनी के कैमरे में कैद हुई।
पीड़ित रोहतास सैनी , निवासी ग्राम बहादुरपुर सैनी थाना बहादराबाद के रहने वाले हैं, उन्होंने पैसे उधार लेकर फाइनेंस पर बाइक खरीदी।रोहतास सैनी एमपी प्लास्टो कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। उनका कहना है की, दिनांक 26 /11 /2023 को सुबह 10:00 बजे दो बाइक चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली, जो घटना घटी वह कंपनी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वीडियो में युवक बाइक चोरी करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। बाइक चोरी होने की सूचना रोहतास सैनी ने रानीपुर थाने की चौकी गैस प्लांट चौकी में दर्ज कराई।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाएं चौकी से कुछ ही दूरी पर चोरी हो गई बाइक।