Mon. Dec 23rd, 2024
थाना पटवाई पुलिस की गौकशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा दी गयी बाइट।👆
0 0
Read Time:1 Minute, 56 Second

पुलिस मुठभेड में गौ तस्कर हुआ ढेर

दिनांक- 18/19.11.2023 की रात्री थाना पटवाई पुलिस को मुरादाबाद से कुछ गौकशों के आने की सूचना मिली । जिसपर थाना पटवाई पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी । मुरादाबाद से शाहबाद की तरफ तेज गति से आ रही गाडी नं0- CH04 8181 पुलिस चैकिंग देखकर वापस मुडकर भागी ।

पटवाई पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो थाना मिलक क्षेत्रान्तर्गत तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गयी । पुलिस द्वारा घेराबंदी के दौरान गाड़ी से उतरे दो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगी । जिनको तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया । एक बदमाश की दौराने इलाज मृत्यु हो गयी । मृतक साजिद (उम्र करीब 23 वर्ष) पुत्र जाहिद निवासी मौ0 कर्बला थाना कुंदरकी, मुरादाबाद व घायल बदमाश बबलू (उम्र करीब 30 वर्ष) पुत्र जमील निवासी ग्राम थामला थाना बिलारी, मुरादाबाद के रहने वाले है । इन अभियुक्तों द्वारा विगत में थाना पटवाई पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 134/2023, धारा- 3/5/8 सीएस एक्ट में भी गौकशी की गयी थी । इनका आपराधिक इतिहास है । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %