शनिवार के दिन फिर जनता के बीच पहुंची हरिद्वार पुलिस
समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने हेतु आमजन को किया जागरूक
आयोजित चौपाल में आमजन ने बढ़ चढ़ कर किया प्रतिभाग
नशे को जड़ से खत्म करने हेतु पुलिस का सहयोग देने का दिया आश्वाशन
उत्तराखंड पुलिस ने ठाना है ,देवभूमि को नशा मुक्त बनाना है।
“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सफल बनाने का प्रयास लगातार जारी एसएसपी के दिशा निर्देश पर हरिद्वार पुलिस जनता के बीच पहुंची और चौपाल लगाकर समाज में फैली कुरीतियों तथा नशे की बुरी संगतियो से बचने के लिए किया जागरूक l
चौपाल में आम जन ने बढ- चढ़ कर लिया हिस्सा और पुलिस के इस प्रकार चौपाल लगाने के लिए आम जन ने जताया आभार और नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस का सहयोग देने का दिया आश्वासन, और पुलिस ने भी नशे को जड़ से खत्म करने का दिया आमजन को आश्वासन।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के स्वपन “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के अभियान को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा -निर्देशन में पुलिस दिन -रात कड़ी मेहनत से नशे के कारोबारियो पर नकेल कस रही है , वहीं गांव – गांव देहात जाकर चौपाल लगाकर आमजन को भी जागरूक कर रही है । पुलिस की इस कड़ी मेहनत को देखकर आमजन भी इस अभियान से जुड़कर समाज में फैली कुरीतियां और बुरी संगत के विरोध में सामने आ रही है तथा आमजन का आश्वासन है कि इस अभियान में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे । आए दिन नशे के कारोबारी पर कार्रवाई हो रही है नशे के बड़े-बड़े सौदागरो को ढूंढ- ढूंढ कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।