मेरठ के नए एसएसपी बने विपिन टाडा, रोहित सिंह सजवाण सहारनपुर के कप्तान बनाये गए हैं। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी विपिन टाडा मूल रूप से जोधपुर के राजस्थान के रहने वाले हैं। विपिन टाडा ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। पिता मच्छी राम पेशे से वकील हैं। इसके अलावा वह मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और पूर्व मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सतपाल सिंह के दामाद हैं। वहीं मेरठ के कप्तान रोहित सिंह सजवाण को अब सहारनपुर भेजा गया है। वो सहारनपुर के नए कप्तान होंगे। रोहित सिंह सजवाण 25 जून 2022 को ही मेरठ में बरेली से तबादला होकर आए थे। पूरे 2 साल बाद आज उनका तबादला हो रहा है। रोहित सिंह सजवाण ने मेरठ में 2 साल का कार्यकाल पूरा किया।
सहारनपुर-रोहित सिंह सजवाण को भेजा गया सहारनपुर
वहीं मेरठ के कप्तान रोहित सिंह सजवाण को अब सहारनपुर भेजा गया है। वो सहारनपुर के नए कप्तान होंगे। रोहित सिंह सजवाण 25 जून 2022 को ही मेरठ में बरेली से तबादला होकर आए थे। पूरे 2 साल बाद आज उनका तबादला हो रहा है। रोहित सिंह सजवाण ने मेरठ में 2 साल का कार्यकाल पूरा किया। रोहित सिंह सजवाण के पिता राजेंद्र सिंह सजवाण उत्तराखंड के नई टिहरी जिले में उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। रोहित सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। उनकी स्कूली शिक्षा नैनीताल के सरस्वती विहार स्कूल में हुई। वर्ष 2009 में उन्होंने इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन से बीटेक किया। इसके बाद उनका चयन भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में हुआ था। वहां वह ग्रुप ए विज्ञानी रहे। बाद में पुलिस सेवा में आ गए। बतौर कप्तान महाराजगंज में हुई पहली तैनाती हाल में उत्तराखंड के बसुंगा की रहने वाली एमडी डाक्टर अदिति से उनका शादी हुई। बतौर कप्तान उनकी पहली तैनाती महाराजगंज में हुई थी। वहां से वे बरेली गए। बतौर एसएसपी मेरठ उनका तीसरा जिला था। वे गोरखपुर, लखनऊ और मुरादाबाद में एसपी रह चुके हैं। भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में रहे साइंटिस्ट भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक रहे हैं। रोहित सिंह सजवाण मूलरूप से उत्तराखंड के नई टिहरी जिले के चाका किराड़ा के निवासी हैं। एसएसपी के तौर पर मेरठ उनका चौथा जिला है। 2013 बैच के आइपीएस हैं। मेरठ से पूर्व उनकी तैनाती बरेली में थी।
23 Jun 2024
एसएसपी विपिन टाटा की कार्रवाई से पुलिस प्रशासन में मची खलबली तीन सीओ बदले, एक दारोगा सस्पेंड, चार लाइन हाजिर।
सहारनपुर -एसएसपी डा. विपिन ताडा ने तीन सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है वहीं उन्होंने एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा तीन दारोगा और एक इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। दारोगा और इंस्पेक्टर को इसलिए लाइन हाजिर किया गया है क्योंकि वह विवेचनाओं में लापरवाही बरत रहे थे। आपको बता दे कि सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत की थी। जिसमें थाने के उप निरीक्षक संदीप कुमार मामले की जांच कर रहे थे, लेकिन जब शिकायत का समाधान नहीं हुआ तो मामला एसएसपी तक पहुंच गया। जिसके बाद एसएसपी डा. विपिन ताडा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला अपराध में कार्रवाई न करने और जांच में लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक संदीप कुमार को निलंबित कर दिया। इसके अलावा नकुड़ थाना उप निरीक्षक रोहताश सिंह, गंगोह थाना क्षेत्र के कुंडाकलां चौकी प्रभारी नीरज गुप्ता को विवेचना में लापरवाही करने पर लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि जांच के लिए एसपी देहात सागर जैन को नामित किया गया है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने शनिवार को कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करके विभाग में हड़कंप मचा दिया है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि सीओ मुनीश चंद्र को गंगोह सीओ से हटाकर सीओ सिटी-टू बनाया गया है। वहीं, अभितेष सिंह को सीओ यातायात से हटाकर
सीओ बेहट बनाया गया है।
विज्ञापन-
9927527411/8983275046
डेयरी किंग
हमारे यहाँ बेरी घर उपयोग होने वाला सभी सामान उचित रेट पर उपलब्ध है। जैसे म्यूटरोमीटर, लैक्टोमीटर, पीपेट, एलकोहल, एसीड आदि ।
आटोमेटिक मिल्क कनेक्सन युनिट का सभी सामान उचित रेट पर मिलता है एवं सभी इलेक्ट्रोनिक मशीनों का सर्विस का कार्य भी किया जाता है।
खानपुर रोज भगवानपुर
इसके अलावा शशि प्रकाश शर्मा को सीओ बेहट से हटाकर सीओ गंगोह बनाया गया है। खुद मॉनिटिरिंग कर रहे थे एसएसपी एसएसपी ने बताया कि इस समय विवेचनाओं को लेकर वह खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कुछ इंस्पेक्टर और दारोगा विवेचनाओं में लापरवाही बरत रहे हैं, इसलिए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। बेहट थाने पर तैनात इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, नकुड़ थाने पर तैनात दारोगा रोहताश सिंह, बेहट थाने पर तैनात दारोगा हरिओम सिंह, गंगोह थाने की चौकी कुंडाकलां प्रभारी नीरज गुप्ता को लाइन हाजिर किया गया। कुंडाकलां चौकी प्रभारी की एक महिला संबंधी मुकदमे में मानिटरिंग की गई तो उनकी बड़ी लापरवाही मिली है। वह महिला को इंसाफ दिलाने के बजाए, विपक्षी पार्टी का ही पक्ष लेकर जांच कर रहे थे।