Mon. Dec 23rd, 2024
जनपद रामपुर पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर किया गया भव्य परेड का आयोजन ।
2 0
Read Time:6 Minute, 48 Second

मा0 मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गयी व शपथ दिलाई गयी ।
• उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित ।
कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 26.01.2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर स्थित परेड ग्राउंड पर भव्य पुलिस परेड का आयोजन किया गया । परेड की सलामी मुख्य अतिथि श्री जे0पी0एस0 राठौर जी माननीय राज्य मंत्री(स्वत्रंत प्रभार) सहकारिता विभाग उ0प्र0 द्वारा ली गई तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक,रामपुर महोदय द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । श्री संगम कुमार क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा परेड कमांडर प्रथम के रुप में भव्य परेड का नेतृत्व किया गया व परेड कमांडर द्वितीय उ0नि0 यातायात विनित कुमार व परेड कमाण्डर तृतीय उ0नि0 श्री राम सिंह रावत द्वारा सहयोग किया गया । परेड में कुल 08 प्लाटून में नागरिक पुलिस,महिला पुलिस, अभियोजन कार्यालय,पुलिस कार्यालय,पी0ए0सी बल,यातायात पुलिस व शस्त्र तथा झांकियों में मोटरसाइकिल दस्ता, डायल 112, फोरेन्सिक टीम, विशेष महिला सुरक्षा दल, वायरलेस विभाग, अग्निशमन दल, श्वान दल शामिल रही ।


रैतिक परेड के प्रदर्शन के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा निम्नांकित अधिकारीगणों को उनके सराहनीय कार्यों के लिये प्रशस्ति पत्र/पदक प्रदान किये गयेः-

  1. श्री राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक रामपुर- पुलिस महानिदेशक (उ0प्र0) महोदय द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र
    2.श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद रामपुर ।(सराहनीय योगदान के लिये पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय द्वारा पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (रजत) प्रदान किया)
    3.श्री अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी स्वार जनपद रामपुर ।(सराहनीय योगदान के लिये पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय द्वारा पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (स्वर्ण) प्रदान किया)

उपरोक्त के अतिरिक्त निम्न विवरण के अनुसार सराहनीय सेवाओं के लिये प्रशस्ति पत्र/ पदक प्रदान किये गयेः-

  1. श्री हरेन्द्र पाल सिहं, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन रामपुर ।(सराहनीय सेवाओं के लिए “महामहिम राष्ट्रपति महोदय का पुलिस पदक भारत सरकार द्वारा प्रदान किया)
  2. उ0नि0 स०पु० श्री हरेन्द्र सिंह, पुलिस लाईन रामपुर ।(सराहनीय सेवाओं के लिए “महामहिम राष्ट्रपति महोदय का पुलिस पदक” भारत सरकार द्वारा प्रदान किया एवं पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया)
  3. मु०आ० श्री शेरपाल सिंह(सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया)
    4.मु०आ० 111 स०पु० श्री मुनेन्द्रपाल सिंह(सराहनीय सेवाओ के लिये गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया )
  4. मु०आ० 81 स०पु० श्री विनोद कुमार( ग्रह मंत्रालय भारत सरकार का अतिउत्कृष्ट सेवा पदक)
    6.मु०आ० 84 स०पु० श्री तेजवीर सिंह( ग्रह मंत्रालय भारत सरकार का अतिउत्कृष्ट सेवा पदक)
  5. मु०आ० 17 स०पु० श्री हफीजुल रहमान( ग्रह मंत्रालय भारत सरकार का अतिउत्कृष्ट सेवा पदक)
    8.मु०आ० 94 स०पु० श्री उमेश राणा( ग्रह मंत्रालय भारत सरकार का अतिउत्कृष्ट सेवा पदक)
    9.आरक्षी चालक श्री जितेन्द्र सिंह(सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय द्वारा सेवा अभिलेखों के आधार पर “सिल्वर” प्रशंसा चिन्ह)
  6. एवं यू0पी0-112 के 06 कर्म0गण को उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम बनाये रखने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जनपद के न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी व जनता के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, रैतिक परेड का दर्शकगणों द्वारा तालियों की गडगडाहट के साथ उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गायत्री गर्ल्स इन्टरनेशनल कालेज तालमहावार कैमरी प्रथम स्थान, माउण्ट लिटरा जी को द्वितीय स्थान व पुलिस मार्डन स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाली टीमों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, कार्यक्रमों के अन्त में उ0नि0 श्री इस्तखाब अली खान के मेजिक शो प्रदर्शन को दर्शकगणों द्वारा विशेष रुप से सराहा गया,कार्यक्रम का उदघोष श्री सुहेल अहमद(उर्दू अनुवादक) द्वारा किया गया ।

सादर सूचनार्थ ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %