Mon. Dec 23rd, 2024
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
0 0
Read Time:1 Minute, 50 Second
फाइल फोटो

अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई नगदी व अन्य सामान

हुआ बरामद विकास नगर (देहरादून):- दिनांक 31/10/2024 को श्री पूरण सिह पुत्र श्री रणबीर सिह निवासी वार्ड न0-06, विवेक बिहार हरर्बटपुर, थाना विकासनगर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर

आकर तहरीर दी कि अज्ञात चोर के द्वारा उनकी हर्बटपुर स्थित दुकान के अन्दर गल्ले से 4000-5000 हजार रुपये व एक आधार कार्ड चोरी कर लिया है। सूचना पर तत्काल धारा 305 (A) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण / अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना विकासनगर में पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 01/11/2024 को घटना में शामिल अभियुक्त सद्दाम को चोरी की गई नगदी तथा अन्य सामान के साथ जैन बाग की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-

विज्ञापन-

1- सद्दाम निवासी 264 ढलीपुर, कोतवाली विकास नगर, जनपद देहरादून, उम्र 34 वर्ष।

पुलिस टीम :-1-उ०नि० विनय मित्तल, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर 2-हे०का० सुधीर सैनी 3-का० बृजेश कुमार

विज्ञापन-

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %