0
0
Read Time:1 Minute, 6 Second
अवैध खनन में दो ट्रैक्टर ट्राली सीज
हरिद्वार (थाना भगवानपुर)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार – परमेंद्र सिंह डोबाल का खनन माफिया के विरुद्ध काफी सख्त अभियान चल रहा है उनके आदेश अनुसार अवैध खनन माफिया के विरुद्ध अभियान के क्रम में भगवानपुर पुलिस द्वारा दिनांक 27/10/ 2023 को अवैध खनन में दो ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया। जिसमें एक ट्रैक्टर ट्राली का न0 UK17K- 0877 तथा दूसरी ट्रैक्टर ट्राली का न0 UP11-AX-9768 है। अवैध खनन में चीज किए गए ट्रैक्टर ट्राली की खनन संबंधी रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित की जा रही है पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 ब्रह्मदत्त, हे0कानि0 सुधीर सिंह, कानि0 अमर सिंह ।