0
0
Read Time:1 Minute, 9 Second
दुखद समाचार -कावड पटरी मार्ग पर दो मोटरसाइकिलो के आपस में भिड़ंत से दो युवकों की मौके पर हुई मौत जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया,
जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया हादसा बाजुहेडी के पास आर सी ई कॉलेज के पास हुआ दोनों मोटरसाइकिल सवारो की आपस में भिड़ंत से दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे अस्पताल भेजा गया पुलिस के मुताबिक विशाल पुत्र रामपाल और पॉपीन पुत्र कलवा राम निवासी मूल दासपुर माजरा स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे जबकि तरुण गिरी निवासी दौलतपुर केटीएम बाइक पर सवार था, जिनमें विशाल और तरुण गिरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पॉपीन को हायर सेंटर रेफर किया गया है।