दरिंदे पुत्र ने अपने ही पिता की गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया कातिल पुत्र की दरिंदगी यहीं खत्म नहीं हुई उसने पिता का कुर्ता निकाल कर सर को लपेटकर बाग़ में फेंक दिया।
झिंझाना (शामली) – झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव बल्ला मजरा में एक एक बेटे ने अपने ही पिता का हावड़ा से सर काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सनकी बेटे की इस घटना से सनसनी फैल गई की एक बेटे नहीं अपने पिता को मौत के घाट कर दिया। घटना के समय पिता खेत में पानी चला रहा था। पिता को यह कतई भी अंदाजा नहीं था की उसी का कलयुगी पुत्र उसकी मौत बनकर उसे मौत के घाट उतारने आ रहा है पास में ही सामने सदाकत के बाग में इस कलयुगी बेटे ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। इतना ही नहीं घटना के बाद बेरहम कातिल दरिंदे पुत्र ने उसे जन्म देने वाले पिता का फावड़ा से सर को धड़ से अलग कर मौत के घाट उतारने के बाद पिता का कुर्ता निकाल कर उसमें पिता का सर लपेटकर करीब आधा किलोमीटर दूर आदिल के बाग में फेंक दिया। आसपास के लोगों ने देखा की एक व्यक्ति का सर खून में लतपट बाग में पड़ा है आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी समेत जिले के पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना किया। पहले पिता के सिर में फावड़ा मारा घटना बल्ला मजरा गांव की है जहां करीब 55 वर्षीय फजलुर रहमान खेत में पानी चलाने गया था कि कुछ ही देर बाद उसका छोटा बेटा जुनैद आयु करीब 20 वर्ष भी मौके पर पहुंच गया। जानकारी के अनुसार पहले अपने पिता के सिर में फावड़ा मार दिया और उसके जमीन पर गिरने के बाद फावड़े से ही उसकी गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी। बता दें कि कातिल बेटे की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई, उसने अपने पिता के सारे कपड़े भी उतार कर पूरी तरह नग्न कर दिया और उसके कपड़ों में ही कटे हुए सिर को लिपेटकर करीब 400 मीटर आगे हाजी इदरीश के खेत में फेंक दिया। प्रत्यदर्शी बताते हैं कि इसके बाद कातिल ने ट्यूबेल में नहाकर कपड़े भी बदल लिए और साथियों के बीच खड़ा हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सूचना पर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार आदि अधिकारियों ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज पर आगे की कार्रवाई की छोटे भाई की सूचना पर स्वजन पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर एसपी एएसपी सीओ समेत फोरेंसिक की टीम पहुंच गई थी। पुलिस ने आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। हत्या करने का कारण जब सामने आया तो पता चला साइकिल के विवाद में बेटे ने पिता की फावड़े से काटकर हत्या की। लड़का मानसिक रूप से बीमार बताया गया साइकिल के विवाद में बेटे ने पिता की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। सिर घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में पिता के कुर्ते में छिपा दिया था। झिंझाना थानाक्षेत्र के बल्ला माजरा गांव निवासी फजलू रहमान क्षेत्र की ही मस्जिद में इमाम थे। वह साइकिल से मस्जिद में आना-जाना करते थे। उनका बेटा जुनैद अकसर बिना बताए साइकिल ले जाता था। मंगलवार सुबह भी जुनैद बिना बताए साइकिल ले गया। जब वह घर लौटा तो फजलू रहमान ने उसको डांट दिया था, जिससे वह नाराज हो गया। इसके बाद फजलू रहमान अपने खेत पर चले गए। उनके पीछे ही जुनैद भी पहुंच गया। कुछ देर बाद जुनैद का छोटा भाई मोनीस खेत पर पहुंचा तो पिता का शव गांव निवासी आलम के बाग में मिला। उनका सिर गायब था। मोनीस दौड़ता हुआ घर पहुंचा और जानकारी दी। स्वजन और अन्य ग्रामीण भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। जुनैद भी मौके पर ही था। उसके हाथ और कपड़े खून से सने थे। कुछ दूरी पर ही फजलू रहमान का बिना सिर का शव था। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी तो कुछ ही देर में एसपी अभिषेक, एएसपी, सीओ, थाना प्रभारी और फोरेंसिक की टीम पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। एसपी ने बताया कि साइकिल को लेकर विवाद हुआ था। मृतक के बड़े भाई अनीस की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित जुनैद को गिरफ्तार कर मामले की पड़ताल की जा रही है। एसपी ने बताया कि जब पुलिस पहुंची तो शव एक बाग में था, जबकि सिर नहीं था। पुलिस ने तलाश किया तो शव घटनास्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर इदरीश के गन्ने के खेत में मिला। शव को मृतक के कुर्ते में ढंककर छिपाया गया था। मृतक के अन्य कपड़े भी नहीं थे। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। स्वजन का कहना है कि करीब पांच साल से जुनैद का मानसिक बीमारी का हरियाणा में इलाज चल रहा है। दो दिन पहले परिवार के लोग उसे दिल्ली उपचार के लिए लेकर जा रहे थे, लेकिन गांव से निकलते ही वह गाड़ी से कूद गया था। इसके बाद उसे घर ले आए थे। इसी बीमारी के चलते ही उसने घटना को अंजाम दे दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को जैसे ही पोस्टमार्टम कराने के लिए गाड़ी में रखा तो लोग भड़क गए। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, और हंगामा करने लगे। पुलिस ने उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने। एसपी ने भी लोगों को समझाया, लेकिन नहीं माने। इसके बाद बल प्रयोग कर पुलिस ने लोगों को खदेड़ा और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।