Mon. Dec 23rd, 2024
एसएसपी की सख्ती का दिखा असर, हरिद्वार पुलिस ने किया चोरी का सफल खुलासा
0 0
Read Time:4 Minute, 54 Second

दीपावली की रात मोबाइल शॉप की दीवार तोड़ लाखों का सामान किया था चोरी

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर भी अपने साथ ले उड़ा था चोर

तहकीकात में जुटी पुलिस टीम ने वारदात में शामिल अभियुक्त व खरीददार को दबोचा

कब्जे से दस लाख रुपये से अधिक चोरी के मोबाईल और अन्य सामान बरामद

बरामद मोबाइलों में 40 से अधिक I-Phone, सेमसंग, विवो जैसे ब्रांड के मोबाइल हैं शामिल

चोरी के सफल खुलासे पर क्षेत्रवासियों ने की बहादराबाद पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा

टीम ने अच्छा काम किया है, जल्द और खुलासे भी होंगे :: एसएसपी हरिद्वार

जनपद में घटित चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए सख्त निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने सफलता हासिल करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले चोर व चोरी के माल के खरीददार को दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रुपए के मोबाइल फोन एवं अन्य मोबाइल ऐसेसरीज भी बरामद की।

दीपावली की रात मोबाइल शॉप की दीवार तोड़कर की गई इस चोरी के सम्बन्ध में थाना बहादराबाद में मु0अ0स0 517/23 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत किया गया था। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने दिनांक- 06.12.2023 को होटल ग्रेड लज्जा होटल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति शौकिन को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों के कुल 06 आई फोन, 28 टच स्क्रीन मोबाइल, 10 की पेड, 16 व टेमपर्ड ग्लास व अन्य मोबाईल फोन के टूटे-फुटे फोल्डर व बोर्ड बरामद किए गए।

अभियुक्त द्वारा चोरी के आरोप स्वीकारते हुए बताया गया कि उसने चोरी किए गए सामान में से कुछ माल मुजफ्फरनगर निवासी युवक को बेचा है। अभियुक्त की निशांदेही पर पुलिस टीम ने चोरी माल के खरीददार को भी पुलिस टीम ने अन्य माल व माल खरीदने में प्रयुक्त मोबाइल के साथ दबोचा। दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं और अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए चोरी-चकारी और दो नम्बर के काम करते थे। मुकदमें में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किये जाने की तैयारी की जा रही है।

बड़ी संख्या में मोबाइल फोन रिकवरी एवं सटीक खुलासे पर स्थानीय जनता द्वारा बहादराबाद पुलिस की सराहना की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- शौकिन पुत्र शमीम निवासी धनकरपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर उ0प्र0
2- दानिश पुत्र इकबाल निवासी किदवई मुजफ्फरनगर उ0प्र0

बरामदगी-
1- आई फोन- 06
2- टच स्क्रीन मोबाइल- 28
3- की पेड- 10
4- टेमपर्ड ग्लास, अन्य टूटे-फुटे फोल्डर व बोर्ड
5- चोरी किया गया सीसीटीवी कैमरा व डी0वी0आर
6- घटना करने मे प्रयुक्त लोहे की रॉड

पुलिस टीम-
1- सुश्री निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर हरिद्वार
2- नरेश सिंह राठौड, थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- उ0नि0 प्रदीप राठौर, थाना बहादराबाद हरिद्वार
4- उ0नि0 विजय प्रकाश, थाना बहादराबाद हरिद्वार
5- अपर उ0नि0 तरूण कुमार, थाना बहादराबाद हरिद्वार
6- का0 1009 मुकेश नेगी, थाना बहादराबाद हरिद्वार
7- का0 747 वीरेन्द्र, थाना बहादराबाद हरिद्वार
8- का0 1132 रणजीत, थाना बहादराबाद हरिद्वार

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %