स्वच्छता एवं साफ सुथरा माहौल बनाए रखने हेतु पुलिस लाईन परिसर में वितरित किये गये 350 डस्टबिन
पुलिस कर्मियों के वेलफेयर हेतु की जा रही हैं नई–नई पहल
नगर पालिका शिवालिक नगर के सहयोग से जगमग होगा ग्राउंड
आमजन के साथ- साथ पुलिस कर्मियों की समस्याओं एवं सुविधाओं का ख्याल रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, मुझे खुशी है कि हम एक-एक कदम आगे बढ़ रहे हैं :: एसएसपी हरिद्वार
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद में अपने आगमन के बाद से ही आमजन की सहायता एवं अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ–साथ पुलिस कर्मियों के वेलफेयर का भी खासा ख्याल रखते हैं। समय-समय पर इनके द्वारा नई-नई पहल करते हुए, जैसे पुलिस कर्मियों हेतु मेड़िकल केम्प आयोजित कराना, पुलिस पैंशनरों की बैठक, पुलिस मॉड़न स्कूल में स्मार्ट क्लास, स्पोटर्स कर्मियों हेतु स्पोटर्स किट प्रदान करने आदि, आज पुलिस लाईन रोशनाबाद परिसर में नगर पालिका शिवालिक नगर के सहयोग से प्रकाश व्यवस्था हेतु लगभग 50 फीट ऊंची 01 हाईमास्ट लाईट का विधि विधान से शिलान्यास किया गया साथ ही पुलिस लाईन में स्वच्छता बनाये रखने हेतु परिसर में 350 डस्टबिन लगाए जाने के निर्देश दिए।
एसएसपी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष शिवालिक नगर श्री राजीव शर्मा के साथ पुलिस लाईन परिसर में स्वयं स्थान चयनित कर हाईमास्ट लाईट का विधिवत कार्य प्रारम्भ करने की कार्रवाई की।
एसएसपी की इस पहल पर पूरे पुलिस लाइन परिसर में खुशी का माहौल है।