Wed. Apr 9th, 2025
एलसीडी चोरी करने वाले आरोपी और नशेड़ी हुड़दंगियो पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही।
2 0
Read Time:2 Minute, 41 Second
फाइल फोटो- नशेड़ी हुड़दंगी

कलियर (हरिद्वार):- दिनांक 08.10.24 को रात्रि के समय नहर पटरी पर कुछ लड़कों द्वारा नशे की हालत में हुड़दंग मचाने की शिकायत थाना हाजा पर प्राप्त हुई जिस सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर गए जहां पर 06 लड़कों द्वारा हुड़दंग किया जा रहा था। जिससे रात्रि के समय आने जाने वाले व्यक्तियों को असुविधा हो रही थी जिस पर इन्हें वहां से जाने को कहा गया लेकिन यह नहीं माने जिस पर कलियर पुलिस द्वारा 06 हुडदंगियों को अंतर्गत धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही की गयी। जिनके विरुद्ध विधि कार्रवाई जारी है। नाम पता आरोपी। 1-हरि सिंह पुत्र गजे निवासी ग्राम झाडोली पट्टी बच्चनसोन जिला रुद्रप्रयाग।

2- विनोद सिंह पुत्र दौलत सिंह निवासी उपरोक्त ।

3- धीरज पुत्र जसपाल सिंह निवासी उपरोक्त।

4- राहुल नेगी पुत्र तीर्थ नेगी निवासी उपरोक्त।

विज्ञापन-

5- कल्याण सिंह पुत्र दरबान सिंह निवासी ग्राम थलीसैं जिला पौड़ी गढ़वाल। 6- आनंद सिंह पुत्र सत्य सिंह निवासी ग्राम पैठाणी जिला पौड़ी गढ़वाल।

वही एलसीडी चोरी करने वाले आरोपी को मय माल के साथ धर दबोचा।

फाइल फोटो-एलसीडी चोरी करने वाला दानिश चोर

दिनांक 04/10/24 को आंगनबाड़ी कार्यकत्री निवासी मेवडकलां थाना कलियर हरिद्वार के द्वारा थाना हाजा पर अज्ञात चोर द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र मेवाड़ कला से एलसीडी चोरी हो जाने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसके उपरांत चोरी के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.10.24 की ही रात्रि में मिली सूचना के अनुसार आरोपी को मय माल एलसीडी के बेडपुर चौक से पकड़ा गया। नाम पता आरोपी-

1 दानिश पुत्र इरफान निवासी ग्राम मेवाड़ कला थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %